दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आतंकियों ने बताया कि यूपी के अयोध्या और वाराणसी उनके निशाने पर थे। आतंकी अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने की तैयारी में थे।
दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद अब जांच एजेंसियों को चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि इस मॉड्यूल का नेटवर्क न सिर्फ दिल्ली, बल्कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों तक फैला हुआ था। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है की, आतंकियों का अगला निशाना अयोध्या और वाराणसी थे, जहां वे बड़ा धमाका कर देश में दहशत फैलाना चाहते थे।
अयोध्या में विस्फोट की थी योजना!
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी शाहीन ने अयोध्या में स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट कर रखा था। आतंकी वहां विस्फोट की साजिश को अंजाम देने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक बरामद कर लिया। इससे पहले कि ये मॉड्यूल पूरी तरह सक्रिय हो पाता, दिल्ली ब्लास्ट के बाद शुरू हुई छापेमारी में कई संदिग्ध पकड़े गए और आतंकियों की योजना ध्वस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: बच्चे नहीं हुए तो कर लिया अपहरण! हापुड़ में हुआ दिल दहला देने वाला खुलासा
दिल्ली में जल्दबाजी में हुआ धमाका
जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में 10 नवंबर की शाम 7 बजे हुए ब्लास्ट को लेकर यह भी संभावना है कि यह धमाका हड़बड़ी में किया गया। विस्फोटक में न टाइमर था और न ही किसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल। अधिकारियों का मानना है कि लाल किले के पास ब्लास्ट करने की मूल योजना नहीं थी, बल्कि यह कार्रवाई जल्दबाजी में अंजाम दी गई।
अस्पताल और भीड़भाड़ वाले इलाके थे हिट लिस्ट में
आतंकियों से पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस मॉड्यूल का मकसद सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों को टारगेट करना था। जांच में सामने आया है कि आतंकी ज्यादा से ज्यादा जनहानि करना चाहते थे ताकि देशभर में दहशत फैल सके।
दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 मौतें, 20 घायल
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन भी आए। इसके बाद दिल्ली से लेकर यूपी, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर तक NIA और दिल्ली पुलिस की टीमें छापेमारी में जुट गई थीं।
तीन संदिग्ध डॉक्टरों के नाम आए सामने
इस मामले में तीन प्रमुख संदिग्धों की पहचान हुई है -
- डॉ. मुजम्मिल,
- डॉ. अदील अहमद डार,
- डॉ. उमर।
जांच एजेंसियों के अनुसार, डॉ. उमर धमाके के समय ही मारे गए थे, जबकि डॉ. मुजम्मिल और डॉ. अदील अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है, जिससे आतंकियों के नेटवर्क और फंडिंग से जुड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अयोध्या और वाराणसी में बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जांच एजेंसियां उन सभी नेटवर्क्स को खंगाल रही हैं, जो शाहीन और उसके साथियों से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर विधायक ने अधिकारी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- नंगा करके...वीडियो हुआ वायरल
