सिद्धार्थनगर में अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह PWD के अधिशासी अभियंता पर भड़कते नजर आ रहे हैं। विधायक ने अधिकारी पर दलाली का अड्डा बनाने और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मंगलवार देर शाम एक ऐसा वाकया हुआ जिसने जिले के प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी। एनडीए सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है, वो PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को खुलेआम फटकारते और धमकाते हुए दिख रहे हैं।
अचानक पहुंच गए विधायक PWD रेस्ट हाउस
जानकारी के मुताबिक, विधायक विनय वर्मा मंगलवार देर शाम अपने समर्थकों के साथ अचानक PWD रेस्ट हाउस, सिद्धार्थनगर पहुंचे। उन्होंने जैसे ही एक कमरे का दरवाजा खोला, तो वहां अधिशासी अभियंता कमल किशोर, कुछ कर्मचारी और PWD ठेकेदार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौबे बैठे हुए मिले। इन्हें एक साथ देखकर विधायक आग-बबूला हो गए और अधिकारी पर जमकर बरस पड़े।
यह भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर ध्वज चढ़ाने की तैयारियां पूरी, चंपत राय ने साझा की कार्यक्रम की रूपरेखा
“हॉस्पिटल में हो, झूठ बोलते हो, जूते से मारूंगा”
वायरल वीडियो में विधायक कमल किशोर पर चिल्लाते हुए कहते सुने जा सकते हैं -
“हॉस्पिटल में झूठ बोलते हो! मारूंगा जूता यहीं झूठ बोलोगे?” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनके कॉल का जवाब नहीं दिया और झूठ बोला कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। विधायक ने कहा, “यहां दलाली का अड्डा बना रखा है तुमने, जनता को परेशान कर रहे हो।”
मुख्यमंत्री का नाम लेकर जताई नाराजगी
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन-रात जनता के लिए काम करते हैं, जबकि अधिकारी दलाली में व्यस्त हैं। उन्होंने अधिकारी पर “मुख्यमंत्री की छवि खराब करने” का आरोप लगाते हुए कहा -
“नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, पूरा प्रदेश देखेगा।”
‘मैं अलग टाइप का विधायक हूं’ - विनय वर्मा
विनय वर्मा ने यह भी कहा कि अधिकारी उन्हीं लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने पहले उनके खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे। उन्होंने चेतावनी दी, “मैं अलग टाइप का विधायक हूं, मुझे मुकदमे की परवाह नहीं।”
कमरे में मौजूद ठेकेदार ने जब अधिकारी का बचाव किया तो विधायक ने उसे भी फटकार लगाई। साथ ही अधिकारी को निर्देश दिया कि वे विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सभी कार्यों की पूरी जानकारी तुरंत प्रस्तुत करें और आगे से ऐसी गलती दोबारा न करें।
वीडियो के वायरल होने से मचा राजनीतिक हंगामा
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक ओर कुछ लोग विधायक के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ इसे “भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन” बता रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: बच्चे नहीं हुए तो कर लिया अपहरण! हापुड़ में हुआ दिल दहला देने वाला खुलासा
