लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस संबोधित करने के दौरान यूपी में योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी अपनी छठी मना रही है और रोबोटिक प्लांट बनाने के लिए सपने दिखा रही है। भाजपा प्रदेश की जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है। सपा प्रमुख कहते है कि सरकार को सपने नहीं दिखाने चाहिए बल्कि अपने काम का हिसाब देना चाहिए। आगे कहते है कि जिन मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के या अन्य आरोप लगे हैं उनका क्या हुआ है यह भी तो सरकार को बताना चाहिए।
14 फ्लोर के अस्पताल को किया आठ मंजिल
बीजेपी सरकार को लेकर अखिलेश यादव ने एक के बाद एक सवाल उठा और कहा कि विधानसभा रात भर चलाई तो क्या हुआ। शिक्षा, चिकित्सा विभाग का क्या हाल है। राज्य के आठ हजार स्कूलों में सिर्फ एक अध्यापक है। इसके अलावा एक वीसी को बचाने के लिए क्या-2 नहीं किया जा रहा है। सपा प्रमुख कहते है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनवाने के दावे पर कहा कि गोरखपुर में सपा सरकार ने 14 फ्लोर का अस्पताल प्रस्तावित किया था, जिसको आठ मंजिल का कर दिया गया है।
आय दोगुनी को लेकर भी सपा प्रमुख ने उठाया सवाल
चिकित्सा विभाग पर सवाल उठाते हुए अखिलेश कहते है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को रेफर कर रहे है। सरकार बताए कि पीजीआई और केजीएमयू में कितनी मशीनें खरीदी गई हैं। किसानों का बकाया क्यों नहीं दिया गया है? वह आगे कहते है कि सीएम योगी दावा करते हैं कि लोगों की आय दोगुनी हो गई है। उनको यह भी बताना चाहिए कि कैसे? सरकार के दावे झूठे हैं। प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झूठ को सही साबित करने के लिए 200 करोड़ रुपये की एक एजेंसी रखी हुई है।
कॉलेज की भर्ती में भी हो रहा है खिलवाड़
इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रदेश में निवेश के दावे पर कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि किस जिले में कितना निवेश आया है। राज्य में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होने का दावा करने वाले बताएं कि उन्होंने खुद कितने बनवाए। दूसरी ओर सपा प्रमुख ने नौजवानों को लेकर भी कहा कि सरकार नौजवानों को प्राथमिकता तो बता रही है लेकिन बताए कितनों को रोजगार दिया है। इतना ही कॉलेज की भर्ती में भी आरक्षण में खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं सरकार यूपी के नंबर एक पर होने का दावा करती है अगर नीति आयोग की बात मानें तो यूपी 22वें नंबर पर है।
ससुर ने बहू से अवैध संबंध बनाने का कई बार किया प्रयास, नहीं मिली सफलता तो की शर्मनाक हरकत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।