उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी से पहले बिगड़ी माफिया अतीक अहमद की तबीयत, जानिए क्यों नहीं आई जेल में नींद

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी से पहले उसकी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई। माफिया ने बताया कि उसे रात में बैरक में नींद नहीं आई। वह महज दो घंटे ही सो पाया।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है। प्रयागराज में जेल पहुंचने के बाद माफिया ने अपनी तबीयत ठीक न होने की जानकारी जेल प्रशासन को दी। जिसके बाद दो डॉक्टरों की टीम ने जाकर मेडिकल परीक्षण किया और अतीक को ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने से संबंधित दवाएं दें। बताया गया कि अतीक अहमद का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। उसने डॉक्टर को बताया कि उसे नींद को लेकर भी समस्या बनी है। वह जेल की बैरक में दो घंटे से अधिक नहीं सो पाया। इसी के साथ जेल की बैरक में गर्मी को लेकर भी उसने शिकायत की।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, स्पेशल टीम भी तैयार

Latest Videos

आपको बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की पेशी को देखते हुए कचहरी परिसर की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। कचहरी परिसर में सिर्फ अधिवक्ताओं और वादकारियों को जाने की ही अनुमति दी गई है। वहीं पीएसी और आरएएफ की तैनाती भी वहां पर की गई है। ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को बी वारंट पर प्रयागराज लाया गया है। इस बीच अशरफ को भी बरेली से नैनी जेल लाया गया है। दोनों से पूछताछ के लिए स्पेशल टीम भी तैयार की गई है।

पुलिस करेगी रिमांड की मांग

गौरतलब है कि अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने के लिए पुलिस की टीम गुजरात पहुंची थी। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद को यूपी लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए उसे यूपी लाया गया है और कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ को भी पुलिस के द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की टीम उसे बरेली से नैनी जेल लेकर आई है। अतीक अहमद और अशरफ की पेशी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी कचहरी पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का स्वंय जायजा ले रहे हैं।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक की होगी पेशी, पुलिस मांगेगी रिमांड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts