10 बम के साथ अतीक अहमद का शार्प शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी अरेस्ट

Published : Mar 28, 2024, 10:00 AM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 10:15 AM IST
Atiq Ahmed

सार

यूपी की प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गे शार्प शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रयागराज. कुख्यात गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ अतीक अहमद के बेटे के खिलाफ एक केस और दर्ज हो गया है। हालांकि उसका बेटा वैसे ही जेल में बंद है। इस प्रकार अतीक अहमद के साम्राज्य पर एक ही दिन में दोहरी मार पड़ी है।

अली अहमद के खिलाफ केस दर्ज

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। ये केस बालू कारोबारी अबू सईद से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के चक्कर में दर्ज हुआ है। इस मामले में अली अहमद सहित अन्य 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बालू कारोबारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रुपए नहीं देने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। रास्ते में रोककर उससे 48 हजार रुपए भी छीने थे। इस मामले में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बल्ली पंडित गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी और शार्प शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी को एक ठेकेदार से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के कारण गिरफ्तार कर लिया है। बल्ली पंडित जिस समय गिरफ्तार हुआ, उसके पास से एक झोला भी जब्त किया गया। जिसमें दस देसी बम रखे थे।

यह भी पढ़ें: 5 स्टार होटल के मालिक ने खुद को मारी गोली, बाथरूम में मिला बिजनेसमैन का शव 

अतीक अहमद की पत्नी गई थी मिलने

आपको बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड से 5 दिन पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी से मिलने उसके घर गई थी। इन दोनों की मुलाकात के सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे। तभी से बल्ली पंडित भी सुर्खियों में आ गया था। अब यूपी पुलिस ने बल्ली पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि शाइस्ता परवीन अभी फरार है।

यह भी पढ़ें: राजनीति में कंगना रनौत की एंट्री, हॉट सीट बनीं हिमाचल की मंडी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर