जेल में बंद माफिया मुख्तार की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। रिपोर्टस के अनुसार माफिया का इलाज आईसीयू में चल रहा है। वहीं इस बीच अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। माफिया को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि माफिया मुख्तार का इलाज आईसीयू में चल रहा है। मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के मामले में जिला प्रशासन, जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। ज्ञात हो कि माफिया मुख्तार की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर दो दिन पहले ही एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड भी किया गया था। ज्ञात हो कि यूरिनल इंफेक्शन के चलते मुख्तार परेशान था और जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। शुरुआती जांच के बाद डॉक्टर ने सर्जरी रिकमेंड की थी, जिसके बाद सर्जिकल इंटरवेंशन के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया।