ठंड के बावजूद संगम की ओर उमड़ा जनसैलाब
पौष पूर्णिमा पर संगम स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा। भीषण ठंड के बावजूद शहर से संगम की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु परिवारों और साधु-संतों के साथ सुबह तड़के ही संगम पहुंचने लगे थे।
माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। संगम क्षेत्र और मेला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एटीएस की टीम भी मौके पर मौजूद है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो।