महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी स्नान की पूरी तैयारी, कितने समय होगा स्नान ?

Published : Feb 02, 2025, 06:28 PM IST
Mahakumbh 2025 basant panchami amrit snan akhada snan timetable prayagraj

सार

Prayagraj Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी पर महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान। जानें अखाड़ों का स्नान क्रम और समय। श्रद्धालुओं के लिए खास इंतज़ाम।

Prayagraj Mahakumbh 2025 | महाकुंभ 2025 के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बसंत पंचमी (सोमवार) को होने वाला यह पवित्र स्नान विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा। इससे पहले मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई अव्यवस्था के कारण कुछ कठिनाइयां सामने आई थीं, लेकिन इस बार सभी अखाड़े संगम स्नान के लिए पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहेंगे।

संन्यासी अखाड़ों का स्नान क्रम

महाकुंभ की परंपरा के अनुसार, सबसे पहले संन्यासी अखाड़े स्नान करेंगे, इसके बाद बैरागी अखाड़े और अंत में उदासीन अखाड़े संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।

संन्यासी अखाड़ों का स्नान कार्यक्रम

  • श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी – सुबह 4:00 बजे स्नान प्रारंभ
  • श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा – सुबह 5:00 बजे संगम पहुंचेगा
  • श्री तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद – 4:50 से 7:30 बजे तक स्नान
  • श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा, श्री पंचाग्नि अखाड़ा एवं किन्नर अखाड़ा – 5:45 से 8:30 बजे तक स्नान

यह भी पढ़ें : Prayagraj MahaKumbh Stampede: दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हुआ हवन-पाठ

बैरागी अखाड़ों का स्नान कार्यक्रम

  • अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा – 8:25 से 10:55 बजे तक
  • अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा – 9:05 से 11:55 बजे तक
  • अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा – 10:05 से 12:35 बजे तक

उदासीन अखाड़ों का स्नान कार्यक्रम

  • श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा – 11:00 बजे से 1:55 बजे तक
  • श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, निर्वाण – 12:05 से 3:05 बजे तक
  • श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा – 1:35 से 3:55 बजे तक

बसंत पंचमी अमृत स्नान का महत्व

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर होने वाला अमृत स्नान धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन संगम में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर संगम में स्नान कर अपने आराध्य की पूजा-अर्चना करेंगे।

अखाड़ों की भव्य शोभायात्रा

अमृत स्नान से पहले सभी अखाड़ों के साधु-संत भव्य शोभायात्रा निकालेंगे। इस दौरान नागा संन्यासी, महामंडलेश्वर और अन्य संत अपने अनुयायियों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। यह शोभायात्रा महाकुंभ की धार्मिक गरिमा को और बढ़ाएगी।

महाकुंभ 2025 का समापन स्नान

बसंत पंचमी का यह स्नान महाकुंभ 2025 के प्रमुख स्नान पर्वों का अंतिम स्नान होगा। श्रद्धालु इस अवसर पर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें : कौन हैं सरदार पतविंदर सिंह, महाकुंभ में कर रहे वोट के लिए अपील, वजह दिल्ली चुनाव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर