तीसरा अमृत स्नान : गदा लहराते, ढोल-नगाड़ों के साथ स्नान के लिए निकले नागा साधु

Published : Feb 03, 2025, 04:42 AM IST
mahakumbh 2025 Basant panchami third amrit snan naga sadhus sangam security

सार

Basant panchami third amrit snan : वसंत पंचमी पर महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान। लाखों श्रद्धालु पहले ही डुबकी लगा चुके हैं, करोड़ों और के आने की उम्मीद। नागा साधुओं का जुलूस और कड़े सुरक्षा इंतजाम।

Basant panchami third amrit snan : महाकुंभ 2025 में वसंत पंचमी के दिन संगम तट पर तीसरा और आखिरी अमृत स्नान हो रहा है। संगम नोज पर जबरदस्त भीड़ जुट रही है, और श्रद्धालु रातभर से ही संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे थे। अब तक 12.45 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और आज के दिन 3 से 4 करोड़ लोगों के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है।

अखाड़ों की तैयारी और स्नान की शुरुआत

महाकुंभ के इस अहम स्नान पर्व के लिए 13 अखाड़ों ने पूरी तैयारी कर ली है। पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि जो जहां स्थान पा सके, वही स्नान करे।

नागा साधुओं का गदा लहराते हुए स्नान के लिए निकलना

इस विशेष मौके पर, नागा साधु भी गदा लहराते हुए संगम स्नान के लिए निकल चुके हैं। स्नान से पहले इन साधुओं ने पूजा की और फिर अखाड़े के अन्य साधुओं के साथ संगम में डुबकी लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। नागा साधु अपनी अनूठी वेशभूषा और गदा के साथ संगम तट पर श्रद्धा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 Live: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए निकले अखाड़े

सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम

महाकुंभ के इस ऐतिहासिक दिन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। संगम क्षेत्र की निगरानी 2750 CCTV कैमरों से की जा रही है। सुरक्षा बलों को श्रद्धालुओं की सहायता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं, ताकि इस पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।

अब तक महाकुंभ में 34.97 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं

महाकुंभ 2025 में अब तक कुल 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वसंत पंचमी के इस दिन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और यह महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व के रूप में याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी स्नान पर IAS भानु चंद्र गोस्वामी ने संभाली कमान!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य
'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा