राम कथा से पहले महाकुंभ में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Published : Feb 02, 2025, 06:43 PM IST
mahakumbh sobha yatra 2025

सार

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में स्वामी जगन्नाथ धाम ट्रस्ट द्वारा रामकथा के शुभारंभ से पहले एक दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने भजनों पर नाचते-गाते उत्साह से भाग लिया और झांकियों का आनंद उठाया।

प्रयागराज महाकुंभ 2025: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर स्वामी जगन्नाथ धाम ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा राम कथा के शुभारंभ से पहले आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ नाचते-गाते सड़कों पर निकले।

धार्मिक वातावरण से भरे इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ हिस्सा लिया। आयोजन मंडल के सदस्य नितिन शर्मा ने बताया कि यह राम कथा सुनने का एक सुनहरा अवसर है और सभी भक्तों को इसमें भाग लेना चाहिए।

श्रद्धालुओं में दिखा अद्भुत उल्लास शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान श्रीराम के भजनों पर झूमते दिखे। यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी स्नान की पूरी तैयारी, कितने समय होगा स्नान ?

राम कथा का विशेष महत्व आयोजन समिति के अनुसार, यह कथा श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था से जोड़ने का एक दिव्य माध्यम है। महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर राम कथा का आयोजन भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा।

धार्मिक समागम का अद्भुत नजारा महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु एकत्र होकर धार्मिक आयोजनों का आनंद ले रहे हैं। स्वामी जगन्नाथ धाम ट्रस्ट की यह शोभायात्रा आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम रही। महाकुंभ में ऐसे भव्य आयोजनों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त कर सकें।

ये भी पढ़ें- कौन हैं सरदार पतविंदर सिंह, महाकुंभ में कर रहे वोट के लिए अपील, वजह दिल्ली चुनाव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी