
Ganga water distribution in Uttar Pradesh: महाकुंभ 2025 का भव्य समापन हो चुका है, लेकिन जो श्रद्धालु किसी कारणवश संगम में स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनोखी पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि प्रदेश के हर जिले में संगम का पवित्र जल पहुंचाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु अपने घर पर ही इसका लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि अग्निशमन और आपात सेवा विभाग के सहयोग से प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का जल भेजा जाएगा। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अग्निशमन विभाग के वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। शुक्रवार से फायर टेंडर संगम का जल लेकर जिलों की ओर रवाना होंगे, जिससे लोग अपने घरों में स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकें।
यह भी पढ़ें: बसपा सरकार में हुआ घोटाला बेनकाब! जानें कैसे औने-पौने दाम में बिकी चीनी मिलें!
महाकुंभ की सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मियों को सीएम योगी ने सम्मानित किया। उन्होंने सभी स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को ‘स्वच्छ कुंभ कोष’ से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया और बोनस के रूप में ₹10,000 की धनराशि देने की घोषणा की।
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सीएम योगी ने इसे ऐतिहासिक और अद्भुत आयोजन बताते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि "यह आयोजन स्वच्छता और सेवा का प्रतीक बना है, जिसमें सभी का योगदान अविस्मरणीय है।" महाकुंभ के समापन के बाद सरकार की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब घर बैठे संगम जल से स्नान कर लोग आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘मर्द बहुत अकेले हैं...’ रोते हुए TCS मैनेजर ने बनाया सुसाइड वीडियो,आखिरी शब्द सुनकर कांप उठेगी रूह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।