महाकुंभ में धूम मचा रही पैरों से चलने वाली आटा चक्की! जानें इसकी खासियत

Published : Jan 16, 2025, 06:35 PM IST
unique mill

सार

महाकुंभ 2025 में गाजियाबाद की एक कंपनी की अनोखी आटा चक्की लोगों का ध्यान खींच रही है। यह पैर से चलने वाली चक्की न सिर्फ आटा पीसती है, बल्कि व्यायाम का भी काम करती है।

महाकुंभ 2025: महाकुंभ 2025 में ओडीओपी प्रदर्शनी में गाजियाबाद की एक इंजीनियरिंग कंपनी का अनूठा उत्पाद लोगों का ध्यान खींच रहा है। पैर से चलने वाली यह आटा चक्की न सिर्फ ताजा आटा तैयार करती है, बल्कि इसका इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति व्यायाम करके भी फिट रह सकता है। यह मशीन श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त में आटा पीस रही है। मीडिया सेंटर के पास लगाई गई इस प्रदर्शनी में लोग इस अनोखी चक्की को देखने और इस्तेमाल करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मशीन महज 20 मिनट में 1 किलो गेहूं, मक्का, ज्वार या बाजरे का बारीक आटा तैयार कर देती है।

होम जिम और आटा पीसने का काम एक साथ

इसे घर पर ही छोटे जिम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मशीन को चलाने के लिए व्यक्ति को पैडल चलाने की जरूरत होती है, जिससे शरीर की एक्सरसाइज भी होती है। गाजियाबाद की कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया, "यह मशीन खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिन्हें जिम या योग के लिए समय नहीं मिल पाता। महिलाएं इसे घर पर आसानी से चला सकती हैं और ताजे आटे से रोटियां भी बना सकती हैं।"

ये भी पढ़ें-  कार के बोनट पर शख्स का खौफनाक सफर, वीडियो वायरल

ऐसे काम करती है मशीन

मशीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब भी कोई व्यक्ति पैडल मारता है, तो मशीन में डाला गया कच्चा अनाज पीसकर आटे के रूप में बाहर आ जाता है। साइकिल जैसी दिखने वाली यह मशीन इलेक्ट्रिक ग्राइंडर का विकल्प है और पर्यावरण के अनुकूल है।

प्रदर्शनी में उमड़ी लोगों की भीड़, जानने को दिखे उत्सुक

ओडीओपी प्रदर्शनी में यह मशीन लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। श्रद्धालु इसे देखने के लिए न सिर्फ उत्साहित हैं, बल्कि इसे अपने घर में लगाने की योजना भी बना रहे हैं। मशीन की सादगी और उपयोगिता इसे प्रदर्शनी के बाकी उत्पादों से अलग बना रही है। गाजियाबाद की इस अनूठी आटा चक्की ने महाकुंभ 2025 में नवाचार और परंपरा के समन्वय की नई मिसाल पेश की है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में उमड़ा आस्था का सागर! क्या है खास?

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल