चावल के दानों से लिखी गई महाकुंभ 2025 की तारीफ । MahaKumbh 2025
Gaurav Shukla | undefined | Jan 18 2025, 04:08 PM IST
महाकुंभ 2025 के दौरान साधु-संत इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अपना भी योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक जगह देखने को मिला की चावल के दानों से दिव्य कुंभ भव्य कुंभ लिखा गया था। यह तमाम चीजें ही महाकुंभ को और भी खास बना रही हैं।