महाकुंभ में भगदड़ के बाद, संतों की श्रद्धालुओं से खास अपील!

Vivek Kumar   | ANI
Published : Jan 29, 2025, 08:32 AM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 08:58 AM IST
Jagadguru Swami Rambhadracharya

सार

महाकुंभ में भगदड़ के बाद, जगद्गुरु रामभद्राचार्य समेत कई संतों ने श्रद्धालुओं से संगम पर भीड़ न लगाने और नजदीकी घाटों पर स्नान करने की अपील की है। सीएम योगी ने भी संगम नोज की ओर न जाने की सलाह दी है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला में मची भगदड़ के बाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बुधवार को भक्तों से अपील की कि वे संगम घाट पर डुबकी लगाने पर जोर न दें। अपने-अपने निकट के घाट पर स्नान करें।

उन्होंने कहा, "मैं महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध कर रहा हूं प्रयागराज में आज क्षमता से अधिक भीड़ आ गई है। इसलिए संगम का आग्रह छोड़ दें। अपने-अपने निकट के घाट पर स्नान करें। पहले प्रयास ये करें कि अभी शिविर से जाने का भी आग्रह नहीं करें। सब लोग अपनी सुरक्षा में रहें, एक दूसरे की सुरक्षा करें।"

इस समय अमृत है पूरी गंगा और यमुना

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने लोगों से अपील की कि सिर्फ संगम घाट पर स्नान करने पर जोर न दें। इसके बजाय गंगा और यमुना में किसी भी स्थान पर स्नान करें। उन्होंने कहा, "मैं संगम घाट नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत अधिक थी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि केवल संगम घाट पर स्नान करने पर जोर न दें। पूरी गंगा और यमुना नदी इस समय 'अमृत' है।"

यह भी पढ़ें- इतर-बितर सामान, घायलों को बचाते पुलिसकर्मी, भगदड़ के बाद की 10 PHOTOS

सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील- नहीं जाएं संगम नोज की ओर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 में आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज की ओर नहीं जाएं। जिस घाट के करीब है वहीं स्नान करें।

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ