
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक पति ने अपनी पत्नी और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि जब वो रात को अचानक घर पहुंचा तो उसकी बीवी हेड कांस्टेबल के साथ थी। पति ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस मामले से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार महाराजगंज में स्थित एक थाने पर तैनात महिला सिपाही का पति बाहर नौकरी करता है। वह 7 अगस्त को बिना बताए रात को घर पहुंचा तो कमरे पर उसकी पत्नी के साथ हेड कांस्टेबल भी आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया। हालात देखकर वह भड़क गया और तो हेड कांस्टेबल और महिला सिपाही ने मिलकर पति को पीट दिया। इसके बाद वह थाने पहुंचा और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पति ने दर्ज कराई ये शिकायत
पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह मुंबई में काम करता है। उसकी पत्नी यहां सिपाही है। जो महाराजगंज में एक कमरा किराए पर लेकर रहती है। वह 7 अगस्त की रात अचानक घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी के कमरे पर हेड कांस्टेबल भी था। जब उसके वहां होने पर पत्नी से सवाल किया तो वह झगड़ा करने लगी।
यह भी पढ़ें : मेरठ में बीच सड़क पर बहन ही हत्या, 20 मिनट तक पड़ा रहा शव, तमाशा देखते रहे लोग
एसपी ने कर दिया ट्रांसफर
इस मामले में एसपी का कहना है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। पति ने जिस हेड कांस्टेबल का नाम लिया है। उसका दो दिन पहले ही दूर के एक थाने पर ट्रांसफर कर दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : प्रेम-प्रसंग में प्रेग्नेंट हो गई नाबालिग लड़की, पिता ने कर दिया कांड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।