सार

नाबालिग के प्रेम प्रसंग से नाराज एक भाई ने बीच सड़क पर बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि लोग ये सब देखते रहे, लेकिन कोई किशोरी की जान बचाने के लिए आगे नहीं आया।

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक भाई ने बीच बाजार अपनी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद नाबालिग का शव 20 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात है कि ये सब कई लोगों के बीच हुआ। लेकिन किसी ने किशोरी को दरिंदे से बचाने की कोशिश नहीं की।

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह कुछ समय पहले उस युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें तलाश कर युवक को जेल भेज दिया था। वहीं किशोरी को परिजनों के सुपूर्द कर दिया था। इस दौरान वह करीब चार माह युवक के साथ रही थी। अब फिर से वह उसी के साथ रहने की जिद कर रही थी। जिससे उसका भाई काफी नाराज था।

ऐसे हुआ बीच सड़क पर हत्याकांड

बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ उसका बड़ा भाई घर में मारपीट कर रहा था। इस कारण वह भागकर सड़क पर चली गई। तो पीछे से वह भी आ गया और बीच बाजार ही मारपीट करने लगा। ये देखकर वहां कई लोग एकत्रित हो गए थे। तभी देखते ही देखते भाई ने बहन का गला दबा दिया और वहां से फरार हो गया। लोग ये घटना देखते रहे, लेकिन किसी ने नाबालिग की मदद नहीं की। इस कारण कुछ ही देर में तड़पते हुए किशोरी की मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक करीब 20 मिनट तक उसका शव सड़क पर ही पड़ा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी को घर से गिरफ्तार कर थाने ले गई।

यह भी पढ़ें : खतरनाक वायरस से 2 साल की बच्ची की मौत, अंतिम संस्कार में बरती गई सतर्कता

खामोश रहे लोग, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने जब वहां खड़े लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। ऐसे में पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद आरोपी युवक से भी पूछताछ करने पर पूरा मामला साफ हो गया।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष