सार

राजस्थान में दो साल की बच्ची की चांदीपुरा वायरस से मौत हो गई है। बच्ची का अहमदाबाद में इलाज चल रहा था और उसकी मौत के बाद शव को भीलवाड़ा लाया गया,  प्रशासन ने संक्रमण के डर से सतर्कता बरती और शवयात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रहने वाली दो साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसका अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। उसकी मौत के बाद देर रात शव को भीलवाड़ा लाया गया और अब अंतिम संस्कार किया गया है। उसकी मौत खतरनाक चांदीपुरा वायरस से हुई है। वह भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित इटडिया कस्बे की रहने वाली थी। संक्रमण के डर से प्रशासन ने सतर्कता बरती और शवयात्रा में शामिल होने वाले तमाम लोगों के लिए गाइड लाइन जारी की गई।

चांदीपुरा वायरस के मिले थे लक्षण

दरअसल इटडिया कस्बे में रहने वाली वाले हेमराज कीर की बेटी दो साल की इशिका को चार अगस्त को बुखार हुआ था। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और जांच की गई तो उसके चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले। उसके बाद उसे अहमदाबाद में भर्ती कराया गया था। वहां उसका इलाज चल रहा था। दो दिन से वह आईसीयू में थी, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। कल रात उसे आईसीयू से हटा दिया गया था और दो घंटे के बाद उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस में रिश्वतखोरी: तबादले के नाम पर महिला सिपाही से 16 लाख की ठगी

अंतिम संस्कार में प्रोटोकॉल का पालन

इशिका का शव परिजन भीलवाड़ा लेकर आए तो कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बच्ची का अंतिम संस्कार मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत करने के आदेश दिए। उसके बाद इशिका के परिवार के लोगों को पीपीई किट दिए गए और शवयात्रा में शामिल होने वाले तमाम लोगों को मास्क और सेनेटाइजर दिए गए। कुछ देर पहले चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शमशान घाट में अलग जगह पर इशिका का अंतिम संस्कार किया गया है। कलेक्टर और जिला चिकित्सा अधिकारी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष