‘भूत उतारने’ के लिए महिला के कपड़े उतरवाए, फिर की पिटाई! झाड़-फूंक के नाम पर गंदा काम

Published : Oct 29, 2025, 11:02 PM IST
maharajganj woman stripped and beaten in superstition case

सार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में अंधविश्वास के नाम पर महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। झाड़-फूंक की आड़ में हुई इस हैवानियत का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। जांच जारी है।

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास और झाड़-फूंक की आड़ में एक महिला को न केवल निर्वस्त्र किया गया, बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई। यह पूरा घटनाक्रम रूप चौदस की रात पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

झाड़-फूंक के नाम पर महिला से की गई मारपीट

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोग महिला के सामने बैठकर झाड़-फूंक कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ अन्य लोग वहां आते हैं, महिला के कपड़े उतरवा देते हैं और उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। आरोपियों का दावा था कि महिला पर "भूत-प्रेत का साया" है और झाड़-फूंक से "भूत उतारने" की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में ‘मछलियों की लूट’! सड़क पर बिखरी लाखों की खेप, बाल्टियां लेकर टूट पड़े गांववाले

पुलिस ने लिया संज्ञान, छह आरोपी हिरासत में

वीडियो वायरल होने के बाद महराजगंज पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान की और बुधवार को छह लोगों को हिरासत में लिया। पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंधविश्वास से जुड़ा पाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला कुछ दिनों से "अजीब व्यवहार" कर रही थी, जिसके चलते ओझा-सोखा को बुलाया गया था।

पीड़ित महिला ने नहीं दी शिकायत

पुलिस ने बताया कि अब तक पीड़िता की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस ने स्वयं पहल करते हुए महिला से संपर्क किया है और उसे शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है। पुलिस ने वायरल वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच में यदि यह पुष्टि होती है कि महिला को जबरन निर्वस्त्र किया गया या प्रताड़ित किया गया, तो आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : केजीएमयू में अब इलाज नहीं, जांच भी होगी फ्री! योगी सरकार का बड़ा ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक
नेहा सिंह राठौर पर यूपीभर में कई FIR, अब PM से जुड़े एक केस में भोजपुरी गायिका को लगा झटका