यूपी के महोबा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया। यहां एक कोबरा कई घंटे तक महिला के पास फन फुलाए बैठा रहा। इस बीच महिला भगवान का ध्यान करती रही।
यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला के पैरों के पास कोबरा तकरीबन तीन घंटे तक बैठा रहा। बताया जा रहा है कि कोबरा वहां घंटों तक लिपटा भी रहा। इस बीच महिला भगवान का नाम जपती रही। कोबरा ने महिला को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया।