मैनपुरी: प्रसव के बाद नहीं मिले मनमाने पैसे तो नर्स ने महिला के पेट पर लगा दिया चीरा, लगे 16 टांके, CMO ने गठित की जांच कमेटी

मैनपुरी में प्रसव के बाद पैसे न मिलने पर नर्स ने महिला के चीरा लगा दिया। महिला को 16 टांके लगाए गए हैं। वहीं इस मामले में जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। मामले को लेकर जांच जारी है।

मैनपुरी: सरकारी सौ शैय्या अस्पताल में नर्स के द्वारा पैसों के लिए सभी हदें पार कर दी गई। प्रसव के बाद नर्स के द्वारा पैसों की मांग की गई और जब मांग पूरी नहीं हुई तो जबरन महिला को चीरा लगा दिया गया। चीरा लगने के बाद प्रसूता दर्द से कराह उठी और उसे आनन-फानन में 16 टांके लगाए गए।

सामान्य प्रसव के बाद महिला ने दिया था बच्ची को जन्म

Latest Videos

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। मामले में सीएमओ के द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज करवाने के लिए एक जांच समिति का गठन भी किया गया है। यह दो सदस्यीय जांच समिति मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि एलाऊ क्षेत्र के गढ़िया मंछना गांव के निवासी गौरव कुमार की पत्नी सुनैना गर्भवती थीं। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें लेकर 23 अप्रैल की रात को सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे हुए थे। यहां 24 अप्रैल की सुबह सामान्य प्रसव के बाद महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

पैसे न मिलने पर भड़की नर्स ने लगाया चीरा

सुनैना की सास गुड्डी देवी के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रसव को लेकर स्टाफ नर्स ने 2100 रुपए की मांग की गई थी। परिजन ने जब उन्हें 500 का नोट दिया तो नर्स भड़क गई। बुरा-भला कहते हुए नर्स ने नोट को जमीन पर फेंक दिया और अंदर चली गई। गुड्डी देवी का आरोप है कि अंदर जाकर नर्स के द्वारा उनकी बहू को जबरदस्ती चीरा लगा दिया गया। सुनैना की चीख-पुकार सुनकर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद सुनैना को 16 टांके लगा दिए गए। गुड्डी देवी का सवाल है कि आखिर सरकारी अस्पताल में किस बात के पैसे लगते हैं और क्यों नर्स के द्वारा उनसे पैसे मांगे जा रहे थे। वहीं इस मामले में सीएमओ से शिकायत भी की गई है। सीएमओ का कहना है कि गठित की गई जांच कमेटी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट कमेटी को देगी। इसके बाद नर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

हिंदू नाम का इस्तेमाल और बढ़ाई दाढ़ी, पुलिस से बचने के लिए अतीक अहमद का करीबी गुड्डू मुस्लिम अपना रहा ये तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना