सार
गुड्डू मुस्लिम की खोजबीन पुलिस टीम के द्वारा लगातार जारी है। इस बीच उसकी लास्ट लोकेशन ओडिशा के पास मिलने के बाद टीम वहां पर भी पहुंची थी लेकिन वहां से खाली हाथ ही वापस आना पड़ा।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुड्डू मुस्लिम अपना नाम और पहचान बदलकर छिपा हुआ है। वह छिपने के लिए नकदी नाम और पहचान का इस्तेमाल कर रहा है। फरार रहने के दौरान उसने अलग-अलग हिंदू नामों का भी इस्तेमाल किया है।
पुलिस से छिपने के लिए गुड्डू मुस्लिम ने बढ़ा ली है दाढ़ी
रिपोर्टस में बताया गया कि पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा के बरगढ़ में मिली थी। वहां पर वह 2 से 13 अप्रैल तक मौजूद था। तकरीबन 12 दिनों तक वह इसी राज्य में छिपा रहा। यहीं पर वह अपना कपड़े से बरा बैग छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के सहयोगी राजा खान को भी हिरासत में लिया है। सहयोगी ने खुलासा किया कि पुलिस से छिपने के लिए गुड्डू ने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली है। इसी के साथ उनसे 62 दिनों में बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप जैसे नामों का इस्तेमाल भी किया है। राजा ने बताया कि गुड्डू मेरठ, अजमेर, झांसी, पुणे और नासिक जैसी जगहों पर जाकर छिपने का प्रयास किया। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ फरार हो गया।
आखिरी लोकेशन मिलने के बाद आसपास की टीम को किया गया अलर्ट
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अतीक के पास उमेश पाल को मारने का कोई कारण नहीं था। गुड्डू के द्वारा ही इस हत्या को लेकर पूरी साजिश रची गई थी। वह अतीक और अशरफ से मुलाकात के लिए जेल भी गया था। पूरा कारोबार भी गुड्डू मुस्लिम के हाथों में ही था। उसने कोयला आपूर्ति समेत कई व्यवसाय में चोरी-छिपे पैसा लगाया था। एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ के बार्डर के आसपास मिलने के बाद एसटीएफ ने वहां जाकर भी पड़ताल की। वहीं इस बीच आसपास की पुलिस टीम भी अलर्ट मोड पर है।