मेरठ में एक झटके में गिरी 3 मंजिल बिल्डिंग: खत्म हो गया पूरा परिवार, निकाले 8 शव

Published : Sep 15, 2024, 09:02 AM IST
Accident In Meerut

सार

मेरठ के जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। SDRF और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जहां 3 मंजिला मकान भरभराकर गिर गया और उसके नीचे मलबे में कई लोग दब गए। शुरूआती जांच में सामने आया है कि इस हादसे में अब तक 8 की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि 5 लोगों को बाहर निकाला गया है। जबकि 2 लोग और अभी मलब में दबे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

SDRF और NDRF की टीम 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

दरअसल, यह हदसा शनिवार शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ था। जहां एक 50 साल पुराना तीन मंजिला बारिश और सीलन की वजह से गिर गया। जिसके नीचे 15 लोग दब गए। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव में जुट गया। बताया जा रहा है कि SDRF और NDRF की टीम 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। लेकिन संकरी गली होने के कारण मलबे में दबे लोगों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इस वजह से हुआ यह भयानक हादसा

पुलिक की शुरूआती जांच में सामने आया है कि इस घर में 90 साल की नफीसा अपने 4 बेटों के परिवार के साथ रहती थीं। वहीं निचले मंजिल पर डेयरी का काम होता था और उनकी कई गाय-भैंसे थीं जो कि अब मलबे में दब गईं। बताया जा रहा है कि यह घर सिंगल पिलर पर खड़ा था, जो की जर्जर हालत में था। वहीं पिलर कमजोर होने की वजह और बीते दिनों से हो रही बारिश में वह गलने लगा और यह हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री योगी तत्काल दिए यह निर्देश

बता दें कि हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने तुरंत अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही बचाव कामों में तेजी लाने को कहा और पीड़ित परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अफसर मौजूद हैं, जिनकी देखरेख में यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: कार चिपककर हो गई गोल, टुकड़ों में मिलीं 6 लाशें

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर