
Independence Day 2025: आजादी के 79वें साल में राजधानी लखनऊ का हजरतगंज से विधान भवन तक का इलाका तिरंगे के रंग में सराबोर था। हवा में लहराते झंडे, हेलिकॉप्टर से बरसते फूल और देशभक्ति के गीतों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के सामने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने सिर्फ स्वतंत्रता के इतिहास को याद नहीं किया, बल्कि भविष्य का खाका भी खींचा - एक आत्मनिर्भर, विकसित और स्वदेशी भारत का।
सीएम योगी ने कहा कि भारत की ताकत उसके स्वदेशी मॉडल में है, जिसने मेक इन इंडिया के जरिए देश को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। उन्होंने हाल ही के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल और स्वदेशी ड्रोन ने दुश्मनों को मात दी और भारत की तकनीकी क्षमता साबित की।
यह भी पढ़ें: UP: सिर्फ 8 साल में 6 करोड़ गरीब हुए अमीर! जिंदगी बदलने जा रहा है सरकार का जीरो पावर्टी मिशन
योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं बल्कि कर्तव्यों के प्रति समर्पण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह तभी संभव है जब हर नागरिक अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाए।
सीएम ने मंच से आठ वर्षों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि
पिछले आठ वर्षों में 8.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं और 1.62 करोड़ युवाओं को एमएसएमई सेक्टर में रोजगार मिला। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त लोन देकर स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए गए। सीएम योगी ने बताया कि 2.86 लाख करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान पिछले आठ वर्षों में किया गया। मोटे अनाज की खेती, मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन और किसान कल्याण बीमा जैसी योजनाएं किसानों के जीवन में बदलाव ला रही हैं।
यह भी पढ़ें: 2017 से पहले दहशत, अब विकास की दौड़… सीएम योगी के Independence Day Speech की खास बातें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।