CM Yogi Adityanath Independence Day Speech: उत्तर प्रदेश में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने झंडा रोहण कर प्रदेशवासियों को बधाई दी। ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य का जिक्र करते हुए यूपी की विकास, सुरक्षा और रोजगार उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

79th Independence Day Uttar Pradesh: लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार खास माहौल में मनाया गया। विधानभवन के सामने तिरंगा लहराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए न सिर्फ आज़ादी के मायने बताए, बल्कि बीते वर्षों में उत्तर प्रदेश में हुए बदलावों और आने वाले लक्ष्यों पर भी विस्तार से चर्चा की।

‘स्वतंत्रता सिर्फ स्वच्छंदता नहीं’-सीएम योगी का संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,

“स्वतंत्रता केवल स्वच्छंदता नहीं होती, यह हमें हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का अवसर है।”

योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे, तो प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का सपना जल्दी पूरा होगा।

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: फिलहाल मानसून कमजोर, लेकिन 3 दिन बाद लौटेगा बारिश का सैलाब!

यूपी का बदलता चेहरा - ‘दंगों से विकास तक’, ‘स्वदेशी’ की ओर वापसी

सीएम ने याद दिलाया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों, गुंडागर्दी और अराजकता के लिए बदनाम था। उस दौर में न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी। कई जगहों पर सूर्यास्त के बाद कर्फ्यू जैसे हालात होते थे। आज, योगी के मुताबिक, यूपी देश के लिए सुरक्षा का नया मॉडल बनकर उभरा है और परसेप्शन में भी बड़ा बदलाव आया है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने बीते 8 सालों में स्वदेशी को बढ़ावा देने का मॉडल पेश किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उपहार में हमेशा स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पाद ही दें, ताकि गांवों और छोटे शहरों की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।

नौजवानों और किसानों के लिए नए अवसर

मुख्यमंत्री ने रोजगार और विकास के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि बीते 8 सालों में 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जबकि 1.62 करोड़ से अधिक लोगों को MSME सेक्टर में अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा, “आज यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 1 लाख 20 हजार रुपये तक पहुंच गई है और प्रदेश की ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत से आगे है।” सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि सरकार किसान, मजदूर, महिला, व्यापारी और गरीब, सभी के साथ खड़ी है।“अगर कोई व्यक्ति एक कदम चलता है, तो सरकार उसके साथ दस कदम चलकर मदद करेगी,”

यह भी पढ़ें: खराब सड़क को लेकर क्लास 4th की लड़की ने CM योगी को लिखा लेटर, देखें उसकी मुराद कैसे हुई पूरी