Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post: ममता कुलकर्णी का सन्यास से यू-टर्न? महामंडलेश्वर पद त्यागा!

Published : Feb 10, 2025, 05:11 PM IST
mamta kulkarni

सार

Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post: बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। विवादों के बीच उन्होंने यह कदम उठाया है।

Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post: बॉलीवुड से अध्यात्म की राह पकड़ने वाली ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की। ममता ने कहा कि उनके महामंडलेश्वर बनने से अखाड़े में विवाद खड़ा हो गया था, जिससे वह आहत हुईं और पद छोड़ने का फैसला लिया।

"25 साल से साध्वी हूं, आगे भी रहूंगी"

ममता कुलकर्णी ने वीडियो में कहा, "आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है, इसलिए मैं महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं पिछले 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी।"

उन्होंने आगे कहा,"महामंडलेश्वर का जो सम्मान मुझे दिया गया था, वह लोगों को आपत्तिजनक लगा। मुझे बॉलीवुड छोड़े 25 साल हो गए हैं। मेकअप और फिल्मी दुनिया को छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन मैंने कर दिखाया। अब देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनने से कई लोगों को परेशानी हो रही थी।"

यह भी पढ़ें : बागेश्वर बाबा को ममता कुलकर्णी ने बताया "नैपी", बोला चुप-चाप बैठ जाओ!

"मेरे गुरु के बराबर कोई नहीं"

अपने गुरु का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,"मेरे गुरु के सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की है, उनके बराबर मुझे कोई दिखता नहीं है। मुझे किसी कैलाश या मानसरोवर जाने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम ही बोलूं तो बेहतर होगा।" उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके ऊपर लगाए जा रहे पैसों के लेन-देन के आरोप निराधार हैं।

"मुझे लेकर हर चीज पर लोग रिएक्ट करते हैं"

ममता ने कहा कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी लोग उनके हर कदम पर प्रतिक्रिया देते हैं। “महामंडलेश्वर के रूप में मुझे जो सम्मान मिला, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को सिखाने जैसा था, लेकिन मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था।”

 

किन्नर अखाड़े से निष्कासन का विवाद

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया था। उनके साथ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया था। इस पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा,"अजय दास मुझे अखाड़े से निकालने वाले कौन होते हैं? उन्हें तो 2017 में ही अखाड़े से निकाल दिया गया था। ममता कुलकर्णी के इस्तीफे के बाद अखाड़े में नया मोड़ आ गया है।

यह भी पढ़ें :ममता कुलकर्णी का बाबा रामदेव-धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा वार, क्या है पूरा मामला?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ