सार
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के बाद किन्नर अखाड़ा लगातार सुर्खियों में है। ताजा खबर है कि किन्नर अखाड़े के कथित संस्थापक ऋषि अजय दास ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को और ममता कुलकर्णी को पद से हटा दिया है।
Kinnar Akhada Rishi Ajaydas: जब से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू हुआ है, तभी से किन्नर अखाड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में है। ताजा मामला फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने को लेकर है। इसे लेकर अब किन्नर अखाड़े में ही बड़ा विवाद शुरू हो गया है। शुक्रवार को किन्नर अखाड़े के कथित संस्थापक ऋषि अजय दास ने एक बयान जारी कर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को पद से हटाए जाने की बात कही है।
कौन हैं ऋषि अजयदास ? (Who is Rishi Ajaydas)
खुद को किन्नर अखाड़े के संस्थापक बताने वाले ऋषि अजय दास का विवादों से पुराना नाता है। न तो वे स्वयं किन्नर हैं और न उनका किन्नर समाज से कोई लेना-देना है। उज्जैन के कुंभ 2016 में किन्नर अखाड़े की स्थापना के समय जरूर इनका नाम सामने आया था, लेकिन जैसे-जैसे किन्नर अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का कद बढ़ता गया, वैसे-वैसे अजय दास महाराज ने इससे दूरी बना ली।
इतने दिन कहां थे ऋषि अजयदास ?
2016 के बाद किन्नर अखाड़ा धीरे-धीरे अपना स्वरूप बढ़ाता रहा। इस दौरान ऋषि अजय दास कहीं नजर नहीं आए। न तो वे किन्नर अखाड़े की पेशवाई में नजर आए और न किसी अन्य कार्यक्रम में। इतने समय बाद अचानक सबसे सामने आकर ऋषि अजय दास ने सबको चौंका दिया है। हालांकि अभी तक किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण या अन्य किसी पदाधिकारी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
किताब पर भी विवाद
ऋषि अजय दास ने एक किताब लिखी थी, जिसका नाम इन्होंने विवाह एक नैतिक बलात्कार रखा था। इस किताब के विमोचन के लिए इन्होंने लवगुरु मटुकनाथ और उनकी प्रेमिका जूली को बुलाया था। जब हिंदूवादी संगठनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने अजयदास पर हमलाकर इन्हें घायल भी कर दिया था। इस घटना के बाद अजयदास का नाम राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया।
ये भी पढ़ें-
ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण को किन्नर अखाड़ा ने किया बाहर! क्या है मामला?
महाकुंभ: मौनी अमावस्या त्रासदी की न्यायिक जांच शुरू, इन्हें दी गई जिम्मेदारी