साली से शादी की ज़िद लेकर बिजली के टावर पर चढ़ा गया जीजा, 7 घंटे तक मचाया ड्रामा

Published : Aug 30, 2025, 04:10 PM IST
electricity

सार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की मौत के बाद उसकी बहन से शादी कर ली। अब वो अपनी दूसरी साली से भी शादी करना चाहता है। इसके लिए वो बिजली के टावर पर भी चढ़ गया। 

Kannauj Jija Marriage Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज का एक बेहद ही अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी के निधन के बाद उसकी बहन से शादी कर ली। अब दो साल बीत जाने के बाद वो शख्स अपनी साली के साथ शादी करना चाहता है। इस जिद्दी को लिए वो बिजली के टावर पर जाकर चढ़ गया। शख्स का नाम राज सक्सेना बताया जा रहा है, जिसने 2001 में अपनी पहली पत्नी से शादी की थी, लेकिन एक साल के भीतर बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। इसके बाद राज सक्सेना ने मृतक की बहन से दूसरी शादी कर ली। अब दो साल बीत जाने के बाद राज की नजर दूसरी साली पर पड़ गई और उसने उससे शादी करने की जिद पकड़ ली। जब ससुराल वालों ने मना किया, तो हद पार करते हुए वो गुरुवार सुबह बिजली के टावर पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा।

हैरानी वाली बात ये है कि अपनी दूसरी साली से शादी करने की बात उसने अपनी दूसरी पत्नी के आगे रखी, जिसके लिए उसने माना कर दिया। इस बात से नाराज होकर वो बिजली के टावर पर चढ़ गया। बेशर्मी के साथ फिल्म शोले के वीरू के स्टाइल में अपनी साली से शादी करने का ऐलान करने लगा। पुलिस को उसे नीचे उतारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 7 घंटे ये ड्रामा चलता रहा। आखिरकार, पुलिस ने उसे साली से शादी कराने का झांसा देकर नीचे उतारा। राज सक्सेना का कहना है कि उसकी साली भी उससे प्यार करती है। टावर पर चढ़कर हंगामा करते हुए उसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा