शादी ना होने से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, सदमे में पूरा परिवार

Published : Jan 06, 2025, 07:02 PM IST
crime news

सार

 मुजफ्फरनगर में एक युवक ने खेत से लौटते समय गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने शादी ने होने के कारण गोली मारकर सुसाइड कर लिया। युवक खेत से काम करके घर लौट रहा था उसी दौरान ये घटना हुई। गोली की आवाज सुनकर गांववाले वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस वालों को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर के तितवी थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम किसान निरंकार बताया जा रहा है। पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है, “ मैं जीना नहीं चाहता हूं। मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए। पुलिस के अनुसार, युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की हत्या की है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

शादी न होने के कारण था परेशान

पुलिस का कहना है कि निरंकार की शादी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण वह परेशान था और ये वजह हो सकती है इसके कारण ही उसने आत्महत्या की हो। हालांकि ये बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। निरंकार की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवानों की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान