गाजियाबाद इंजीनियर की ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर हत्या, हिरासत में पत्नी

Published : Feb 22, 2025, 08:48 AM IST
गाजियाबाद इंजीनियर की ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर हत्या, हिरासत में पत्नी

सार

गाजियाबाद के एक आईटी इंजीनियर मंजीत मिश्रा की ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी और उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है।

गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा में 29 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी मंजीत मिश्रा के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद के एक बैंक में आईटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि मामले में मंजीत की पत्नी और उसके भाई को हिरासत में ले लिया गया है। 

शुक्रवार सुबह दस बजे मंजीत का शव मिला। वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। सड़क से गुजर रही पुलिस रिस्पांस व्हीकल ने भीड़ देखकर गाड़ी रोकी और जांच की तो हत्या का पता चला। पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि मंजीत के सिर में गोली लगी थी।

शव के पास खड़ी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से जानकारी जुटाई गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। वे आकर मंजीत की पहचान की। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे वह घर से काम पर गया था।

मंजीत ने दिल्ली की रहने वाली मेघ सिंह से शादी की थी। जनवरी 2024 में उनकी शादी हुई थी। यह प्रेम विवाह था। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन उनके बीच रिश्ते खराब होने के बाद, जुलाई 2024 से वे अलग रह रहे थे। मेघ, मंजीत के परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी। अलग रहने की जिद को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। बाद में मेघ के कहने पर दोनों इंदिरापुरम में किराए के मकान में रहने लगे। लेकिन उनके बीच झगड़ा खत्म नहीं हुआ। इसके बाद मंजीत ने तलाक का केस दायर किया। 

तलाक का केस कोर्ट में चल ही रहा था कि इस तरह की घटना हो गई। परिजनों का आरोप है कि मेघ सिंह, उसके पिता भोपाल सिंह और उसके दो बेटों ने मिलकर मंजीत की हत्या की है। पुलिस ने बताया कि मेघ के पिता और उसके दूसरे भाई की तलाश की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार