'चिप्स का पैकेट लेकर भागा दूल्हा' UP के हमीरपुर में सामूहिक विवाह का मजेदार वीडियो वायरल

Published : Nov 27, 2025, 02:20 PM IST
'चिप्स का पैकेट लेकर भागा दूल्हा' UP के हमीरपुर में सामूहिक विवाह का मजेदार वीडियो वायरल

सार

यूपी के हमीरपुर में 383 जोड़ों के सामूहिक विवाह में अफरा-तफरी मच गई। समारोह के बाद नाश्ते और चिप्स के पैकेट लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई, जिससे धक्का-मुक्की हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सरकार की मदद से आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में लोगों की भीड़ की वजह से अफरा-तफरी मच गई। स्नैक्स लेने के लिए जब भीड़ उमड़ी तो हालात बिगड़ गए। इस समारोह में करीब 383 गरीब जोड़ों की शादी हो रही थी। लेकिन, लोग यहां रखे चिप्स के पैकेट लेने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यह शादी समारोह मंगलवार, 25 नवंबर को राठ कस्बे के ब्रह्मानंद महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ था।

जैसे ही सभी जोड़ों की शादी की रस्में पूरी हुईं, हालात बेकाबू हो गए। स्नैक्स बंटना शुरू होते ही, समारोह में शामिल लोग काउंटरों की ओर दौड़ पड़े। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग चिप्स के पैकेट छीनते और भीड़ में धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। वीडियो में पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग, सभी कई-कई पैकेट चिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैकेट लेने की कोशिश में कुछ लोग गिर भी गए।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इसी जगह पर शादी करने वाला एक दूल्हा भी चिप्स का पैकेट लेकर भागता हुआ देखा गया। इस हंगामे के बीच, एक बच्चे के हाथ पर गर्म चाय गिरने से वह जल गया। चश्मदीदों का दावा है कि उस वक्त भीड़ को संभालने या खाने-पीने की चीजों का सही से इंतजाम करने के लिए कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। वैसे भी, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि यह सब बेरोजगारी और गरीबी की वजह से हो रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू