मथुरा के पटाखा मार्केट में भीषण आग, बम की तरह हुए धमाके-15 से ज्यादा लोग झुलसे

यूपी के मथुरा में राया कस्बा पटाखा मार्केट में भीषण आग की सूचना है। पटाखा बाजार में लगी आग की वजह से कईयों के झुलसने की सूचना है और मौके पर राहत-बचाव अभियान चलाया गया।

 

Mathura Firecracker Fire. यूपी के मथुरा में पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। यह घटना दिवाली के दिन दोपहर करीब 1 बजे घटी और उस दौरान काफी लोग पटाखा खरीदने के लिए बाजार में मौजूद थे। आग लगने के काफी देर बाद एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम किया। वहीं, आग से झुलसे लोगों को स्थानीय हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। लोगों में इस बात का आक्रोश दिखा कि आग लगने के बाद तत्काल कोई राहत व मदद कार्य के लिए पुलिस नहीं पहुंच पाई। 

दिवाली की खुशियां फीकी पड़ी

Latest Videos

रविवार को दिवाली का त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा जाता है और वे खूब पटाखे भी छोड़ते हैं। यही वजह रही कि मथुरा के पटाखा बाजार में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे थे। सभी दुकानें टेंपरेरी लगाई गई थी और एक दुकान में आग लगते ही आसपास की कई दुकानों में यह फैल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखे की दुकान में आग लगने की वजह से बम की तरह धमाके होने लगे और लोग डर गए कि क्या हो रहा है। 

लोगों की मानें तो इस आगजनी में एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं जिन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। बताया जा रहा है कि करीब 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस की मानें तो आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकता है लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यहां स्थानीय व्यापारी जगह-जगह पर पटाखे लगाकर बेच रहे थे और उसी समय तेज धमाके के साथ आग लगी। 

यह भी पढ़ें

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल टूटी, 36 मजदूर फंसे, चलाया जा रहा बचाव अभियान

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM