कौन है माता प्रसाद पांडेय, कैसी हुई थी सियासी सफर की शुरुआत? देखें तस्वीरें

समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। रविवार को लखनऊ में हुई 3 घंटे की बैठक के बाद अखिलेश यादव ने फैसला लिया। जानें कैसे हुई सियासी सफर की शुरुआत। 

sourav kumar | Published : Jul 28, 2024 10:58 AM IST
17
माता प्रसाद पांडेय का जन्म

माता प्रसाद पांडेय का जन्म 31 दिसंबर 1942 को सिद्धार्थनगर में हुआ है। स्टूडेंट लाइफ से ही झुकाव राजनीति में था। समाज के गरीब और वंचित लोगों के उत्थान के लिए ये कई राजनीतिक आंदोलन में भी शामिल रहे।

27
मुलायम सिंह के जमाने से राजनीति

मुलायम सिंह के जमाने से राजनीति करते आ रहे माता प्रसाद की गिनती पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती है।

37
माता प्रसाद पांडेय का पहला चुनाव

माता प्रसाद पांडेय ने अपना पहला चुनाव साल 1980 में जनता पार्टी से लड़ा था और पहली बार विधानसभा में अपनी जगह बनाई।

47
माता प्रसाद पांडेय की जीत का सिलसिला

1985 के चुनाव में माता प्रसाद पांडेय लोकदल से जीत हासिल की थी। फिर 1989 के चुनाव में जनता दल से जीत हासिल की। साल 1991 में इनके विजय रथ पर लगाम लगी और इस साल इन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1996 के चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों चुनाव में ये तीसरे नंबर पर रहे।

57
यूपी सरकार में मंत्री रहे माता प्रसाद पांडेय

माता प्रसाद पांडेय यूपी में साल 1991 में स्वास्थ्य मंत्री और 2003 में श्रम और रोजगार मंत्री के पद पर रहें।

67
सपा प्रत्याशी के रूप में लड़ा चुनाव

सपा प्रत्याशी के रूप में साल 2002 के चुनाव में माता प्रसाद पांडेय ने चुनाव लड़ा और एक बार फिर जीतकर सदन में पहुंचे। 2007 और 2012 में दोबारा चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

77
2017 के विधानसभा चुनाव में मिला मौका

 माता प्रसाद पांडेय को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अखिलेश यादव ने 2022 में एक बार फिर भरोसा जताया और चुनाव मैदान में उतारने का फैसला सही साबित हुआ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos