पुलिसवाले ने दी धमकी, एक करोड़ दो नहीं तो जान से मार दूंगा, सिपाही गिरफ्तार

मथुरा में एक कांस्टेबल ने अपने ही रिश्तेदार को एक करोड़ रुपए और जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

subodh kumar | Published : Aug 12, 2024 3:51 AM IST

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ​कांस्टेबल को एक करोड़ की फिरौती और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी ने ये धमकी किसी और को नहीं बल्कि खुद अपने परिवार के सदस्य को दी थी।

दो करोड़ में किया था जमीन का सौदा

Latest Videos

मथुरा जिले के जैंत थाने में तैनात एसएचओ अश्विनी कुमार ने बताया कि कांस्टेबल अजीज गौतम जिला जेल में तैनात था। उसे पता चला कि उसके परिवार के एक सदस्य रामकुमार को एक जमीन के सौदे में दो करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। इस कारण उसने एक करोड़ रुपए हथियाने के चक्कर में साजिश रची।

फोन पर दी धमकी

सिपाही अजीज गौतम ने 5 अगस्त को अपने रिश्तेदार रामकुमार गौतम को फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि वह एक करोड़ रुपए दे दे। नहीं तो उसके 21 साल के बेटे अनुज का अपहरण कर जान से मार दूंगा। इस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया गया। वह अपने गांव के पास ही पकड़ा गया, उसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल और कारतूस भी मिले। इसी के साथ अजीज के अन्य तीन साथियों को भी पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : स्कूल में तमंचा लेकर पहुंच गया 8 वीं का स्टूडेंट, हलक में आ गई सभी की जान

रक्षक ही बन रहे भक्षक

इस मामले में लोगों का कहना है कि रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। अगर पुलिसवाले भी इस तरह से लोगों को धम​कियां देने लगेंगे, तो लोगों को फिर किस पर विश्वास रहेगा। ये पहला मामला नहीं है। जब किसी पुलिसवाले ने फिरौती मांगी है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : चार युवकों ने बनाया करोड़पति बनने का प्लान, 1 लाख में खरीदा मटेरियल, फिर हुआ...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता