फेरों से पहले दुल्हनों ने दूल्हों को किया रिजेक्ट, मथुरा में शादी बना हाई वोल्टेज ड्रामा

Published : Jun 09, 2025, 07:10 PM IST
mathura tantigaon wedding drama bride refuses marriage

सार

UP News: मथुरा में दो दुल्हनों ने जयमाल के बाद शादी से इनकार कर दिया, जिससे हंगामा मच गया। रातभर पंचायत चली, लेकिन दुल्हनें अपने फैसले पर अड़ी रहीं।

Mathura wedding drama: मथुरा के टैंटीगांव में उस समय हंगामा मच गया जब दो दुल्हनों ने फेरों से ठीक पहले शादी से इंकार कर दिया। जयमाल के फूल अभी मुरझाए भी नहीं थे कि रिश्तों की डोर टूट गई। समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, पंचायतें बैठीं, रातभर मान-मनौव्वल चलता रहा... मगर दुल्हनों का फैसला अटल रहा।

आगरा से आई थी बारात, मथुरा में टूटा रिश्ता

सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के दो भाइयों की शादी आगरा के न्यू नगला पदी इलाके की दो युवतियों से तय हुई थी। दोनों परिवारों में रिश्तेदारी तय होने के बाद गोद भराई की रस्म हो चुकी थी और 7 जून को विवाह की तारीख निश्चित की गई थी। मथुरा के टैंटीगांव स्थित एक फार्म हाउस में शनिवार रात शादी समारोह का आयोजन किया गया।

जयमाला से पहले टूटा रिश्ता, दुल्हनों ने साफ कहा - नहीं करनी शादी

शादी समारोह के दौरान जब खाना-पीना चल रहा था और जयमाला व फेरों की तैयारियां हो रही थीं, तभी अचानक दुल्हनों ने शादी करने से इनकार कर दिया। उनके इस फैसले से दोनों परिवारों में खलबली मच गई। घंटों कोशिश के बावजूद लड़कियों ने अपनी जिद नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें: सिक्किम में हनीमून मनाने गए थे, अब लापता हैं UP के कौशलेंद्र और अंकिता

फुफेरी बहनों ने भड़काया? घरातियों का आरोप

दूल्हा पक्ष का आरोप है कि शादी समारोह में शामिल हुईं दुल्हनों की फुफेरी बहनों ने ही उन्हें दूल्हों के बारे में भड़काया, जिससे वे शादी से पीछे हट गईं। विवाद बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी अजीत मलिक ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।

घटनास्थल पर पंचायतों का दौर देर रात तक चलता रहा। लोगों ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब युवतियां अपने फैसले पर अडिग रहीं, तो आखिरकार सुबह तीन बजे लड़की पक्ष ने शादी रद्द कर दी और अपने घर लौट गया।

सीओ मांट का बयान, “लड़के पसंद नहीं आए”

सीओ मांट गुंजन सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया, “युवतियों को लड़के पसंद नहीं आए, इसलिए उन्होंने शादी से मना कर दिया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से मामला सुलझ गया है।”

यह भी पढ़ें: सोनम ने किया सरेंडर या पुलिस ने की गिरफ्तारी? दोनों राज्यों की पुलिस क्या बोली?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ