
Yogi Adityanath Janmashtami Speech 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन अवसर पर मथुरा का माहौल भक्ति और विकास दोनों की गूंज से भर उठा। पांचजन्य सभागार में संतों और श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने बृजक्षेत्र के समग्र विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के मास्टरप्लान की नींव रखी और मथुरा-वृंदावन को 646 करोड़ की 118 परियोजनाओं का तोहफ़ा दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मथुरा की पावन माटी में श्रीकृष्ण का वास है और यह भूमि दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मास्टरप्लान मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसाना जैसे तीर्थ स्थलों को द्वापर युग की स्मृतियों से जोड़ने का प्रयास है। परियोजनाओं में परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण, कुंडों का जीर्णोद्धार, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े काम शामिल हैं। बरसाना में रोपवे सुविधा, मथुरा-वृंदावन में प्रवेश द्वार और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी इस योजना को और व्यावहारिक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025 Puja Muhurat: मथुरा, दिल्ली, मुंबई… आपके शहर का शुभ समय क्या है?
योगी ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगा आज आचमन योग्य बनी है, उसी तरह डबल इंजन सरकार यमुना की निर्मलता और अविरलता के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में यमुना को स्वच्छ और अविरल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की आध्यात्मिक परंपरा पर शोध करना चाहती है। यह विरासत ही वैश्विक शांति का मार्ग है। योगी ने काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या राम मंदिर का उदाहरण देते हुए बताया कि जो कार्य कभी असंभव लगते थे, वे आज साकार हो चुके हैं।
समारोह में योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को दुलारकर और खीर खिलाकर जन्माष्टमी मनाई। कान्हा-राधारानी के वेश में आए बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराते समय पूरा माहौल भावुक हो गया। इसके अलावा उन्होंने संतजनों का सम्मान किया और गोवर्धन परिक्रमा की महिमा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया।
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी का संदेश: धर्म और विकास के संतुलन से ही होगा राष्ट्र मंगल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।