UP के मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा माइलस्टोन 110 के पास हुआ, जब वैगन आर कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।
मथुरा। UP के मथुरा में सोमवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह एक्सीडेंट माइलस्टोन 110 के पास हुआ, जब एक वैगन आर कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों को गंभीरावस्था में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया।
अस्पताल में डाक्टरों ने तीनों लोगों को किया मृत घोषित
सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से सभी को एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायलों के पास मिले डाक्यूमेंट और कांटेक्ट नंबर के आधार पर उनके घरवालों को खबर दी गई। मृतकों और घायलों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। दोनों घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
दिल्ली और बिहार के रहने वाले हैं कार सवार
मृतकों की पहचान नई दिल्ली के स्वरुप नगर निवासी पंकज वर्मा, बिहार के दरभंगा निवासी भवेश और छपरा सारण के रसूलपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल होने वालों में नई दिल्ली के बुराड़ी निवासी निर्मल कुमार और द्वारका मोड़ निवासी अंकित शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल की जांच की और परिवार वालों को सूचित किया।
ये भी पढ़ें...
सुसाइड या एक्सीडेंट:बाघ एक्सप्रेस से 4 लोग कटे, मां-बेटे की मौत,पिता-पुत्र जख्मी