मेरठ: खेत में पानी लगाने को हुए विवाद के बाद खूनी संघर्ष, युवक की मौत-2 महिला हिरासत में

Published : Feb 24, 2023, 01:57 PM ISTUpdated : Feb 24, 2023, 02:17 PM IST
meerut crime

सार

मेरठ में खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं को हिरास में लिया।

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शिवनगर खानपुर गढ़ी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष सामने आया। यहां महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों के इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना के बाद इलाके में फोर्स की तैनाती भी की गई है। 

खेत में पानी लगाने को लेकर हुई थी विवाद की शुरुआत

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर खानपुर गढ़ी में बीती रात खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला किया। इस बीच महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने मामले में महिला और सास को हिरासत में लिया है।

लगातार सामने आ रही हैं घटनाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शिवनगर खानपुर गढ़ी के देव प्रसाद पुत्र धीरेंद्र विप्लव के साले से गांव के ही 30 वर्षीय अरुण पुत्र सुभाष से विवाद हुआ था। इसी के बाद गुरुवार को विप्लव पुत्र हरिपत, सौरभ, गौरव पुत्र विप्लव, प्रीति पत्नी विप्लव और साला देव प्रसाद ने अरुण से लाठी-डंडे से मारपीट की। इस मारपीट में अरुण घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने दबिश देकर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि परीक्षितगढ़ में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व में भी पुट्ठी गांव में शादी से वापस आ रहे युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इसके बाद अब मारपीट में युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्वामी रामदेव ने किया लखनऊ मेट्रो का सफर, कहा- सुरंग से जैसे रेल चलती है वह अविस्मरणीय अनुभव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ