मेरठ: खेत में पानी लगाने को हुए विवाद के बाद खूनी संघर्ष, युवक की मौत-2 महिला हिरासत में

मेरठ में खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं को हिरास में लिया।

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शिवनगर खानपुर गढ़ी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष सामने आया। यहां महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों के इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना के बाद इलाके में फोर्स की तैनाती भी की गई है। 

खेत में पानी लगाने को लेकर हुई थी विवाद की शुरुआत

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर खानपुर गढ़ी में बीती रात खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला किया। इस बीच महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने मामले में महिला और सास को हिरासत में लिया है।

लगातार सामने आ रही हैं घटनाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शिवनगर खानपुर गढ़ी के देव प्रसाद पुत्र धीरेंद्र विप्लव के साले से गांव के ही 30 वर्षीय अरुण पुत्र सुभाष से विवाद हुआ था। इसी के बाद गुरुवार को विप्लव पुत्र हरिपत, सौरभ, गौरव पुत्र विप्लव, प्रीति पत्नी विप्लव और साला देव प्रसाद ने अरुण से लाठी-डंडे से मारपीट की। इस मारपीट में अरुण घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने दबिश देकर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि परीक्षितगढ़ में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व में भी पुट्ठी गांव में शादी से वापस आ रहे युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इसके बाद अब मारपीट में युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्वामी रामदेव ने किया लखनऊ मेट्रो का सफर, कहा- सुरंग से जैसे रेल चलती है वह अविस्मरणीय अनुभव

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts