गोली मारकर हुई युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने भड़का गुस्सा, आरोपियों के खेत और घर को किया आग के हवाले

हस्तिनापुर में हुई विभू की हत्या के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश भड़का। उनके द्वारा आरोपियों के खेत और घर को आग के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है।

मेरठ: हस्तिनापुर में शुक्रवार की शाम को युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि युवक रविवार को शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे गांव में मौजूद प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर बैठा हुआ था। इस बीच दो बाइक सवार युवक ने पीछे से आकर फायर झोंक दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

शव गांव पहुंचते ही फूटा लोगों का गुस्सा

Latest Videos

घटना के बाद परिजन घायल को लेकर मवाना सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार को युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। युवक का शव गांव पहुंचते ही वहां लोगों ने नाराजगी देखी गई। आक्रोशित लोगों के द्वारा आगजनी और पथराव किया गया। इस बीच आरोपियों के खेतों को भी आग के हवाले कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया। इस बीच आगजनी में आरोपियों के घर पर खड़े ट्रैक्टर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।

दिनदहाड़े हुई घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आगजनी को लेकर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस बीच गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। मृतक के परिजनों के द्वारा कहा गया कि बाइक सवार कई घंटों से विशु की रेकी कर रहे थे। युवकों ने पीछे से आकर विशु पर फायरिंग की और इसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। दिनदहाड़े सामने आई इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गोलीकांड की जानकारी लगते ही वह तुरंत विशु को साथियों की मदद से मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा मवाना तहसील तिराहे पर शव रखकर जाम भी लगाया गया और लोगों ने अपनी मांगों को रखा।

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि संप्रदाय विशेष से मामला जुड़ा होने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यह विवाद चला आ रहा था। इसी के चलते पलडा गांव में होली पर भी झगड़ा हुआ था। उस दौरान भी कई लोग घायल हो गए थे। उसके बाद एक सप्ताह पूर्व भी विवाद सामने आया था। उसमें भी आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।

मुरादाबाद: बैठकर हो रही थी बातचीत, अचानक ही छात्र ने छात्रा पर बरसाएं कई थप्पड़, देखें Viral Video

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह