
मेरठ: हस्तिनापुर में शुक्रवार की शाम को युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि युवक रविवार को शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे गांव में मौजूद प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर बैठा हुआ था। इस बीच दो बाइक सवार युवक ने पीछे से आकर फायर झोंक दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
शव गांव पहुंचते ही फूटा लोगों का गुस्सा
घटना के बाद परिजन घायल को लेकर मवाना सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार को युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। युवक का शव गांव पहुंचते ही वहां लोगों ने नाराजगी देखी गई। आक्रोशित लोगों के द्वारा आगजनी और पथराव किया गया। इस बीच आरोपियों के खेतों को भी आग के हवाले कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया। इस बीच आगजनी में आरोपियों के घर पर खड़े ट्रैक्टर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।
दिनदहाड़े हुई घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आगजनी को लेकर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस बीच गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। मृतक के परिजनों के द्वारा कहा गया कि बाइक सवार कई घंटों से विशु की रेकी कर रहे थे। युवकों ने पीछे से आकर विशु पर फायरिंग की और इसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। दिनदहाड़े सामने आई इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गोलीकांड की जानकारी लगते ही वह तुरंत विशु को साथियों की मदद से मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा मवाना तहसील तिराहे पर शव रखकर जाम भी लगाया गया और लोगों ने अपनी मांगों को रखा।
गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि संप्रदाय विशेष से मामला जुड़ा होने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यह विवाद चला आ रहा था। इसी के चलते पलडा गांव में होली पर भी झगड़ा हुआ था। उस दौरान भी कई लोग घायल हो गए थे। उसके बाद एक सप्ताह पूर्व भी विवाद सामने आया था। उसमें भी आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।
मुरादाबाद: बैठकर हो रही थी बातचीत, अचानक ही छात्र ने छात्रा पर बरसाएं कई थप्पड़, देखें Viral Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।