
मेरठ: पॉश इलाके आबूलेन स्थित बिंदल वाली गाली के पास रविंद्रपुरी इलाके में एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। उसने इस घटना को अपने ही घर में अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी मायके चली गई थी और इसी के चलते वह नाराज था। घटना के दौरान युवक ने जमकर शराब पी और खुद को आग के हवाले कर लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि आसपास के घरों की दीवारों में भी दरार आ गई।
फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर पाया काबू
पड़ोसियों ने आग लगने की घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग पर नियंत्रण करने में टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में लिया है। युवक को डॉक्टरी के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने युवक की इस हरकत के पीछे का कारण गृह कलेश बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक पहले भी पत्नी से मारपीट करता था और युवक की हरकतों से परेशान होकर ही वह वहां पर गई थी।
घटना के बाद पड़ोसियों में भी दिख रहा डर
मामले को लेकर एसपी पीयूष कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि मामले में कोई भी तहरीर किसी के द्वारा युवक के खिलाफ नहीं दी गई है। फिलहाल सामने आई घटना को लेकर युवक के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। वहीं युवक की ओर से इस तरह से खुद को आग लगाए जाने के बाद पड़ोसी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि युवक पहले घर के अंदर मारपीट की घटना को अंजाम देता था हालांकि अब उसकी घटना से आस पड़ोस के लोगों को भी नुकसान होने की आशंका सामने आई है। युवक के द्वारा इस तरह से आग लगाने की घटना से भारी नुकसान हो सकता था।
यूपी में 1282 पहुंची एक्टिव केस की संख्या, लगातार जारी है कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।