यूपी में 1282 पहुंची एक्टिव केस की संख्या, लगातार जारी है कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी

यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा जारी है। इस बीच एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार केस में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग भी परेशान नजर आ रहे हैं।

Contributor Asianet | Published : Apr 10, 2023 7:15 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को सुबह रिपोर्ट आई जिसमें एक्टिव केस का आंकड़ा 1282 तक पहुंच गया है। इस बीच 24 घंटे में प्रदेश में 176 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ से सामने आए हैं। यहां दूसरे दिन 60 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि इस बीच प्रदेश के 12 जिले ऐसे भी हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। वहीं 63 जनपदों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस बीच 86 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

एक्टिव केस की संख्या में भी हुआ इजाफा

आपको बता दें कि नोएडा में 31 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और यहां एक्टिव केस 302 हैं। जबकि लखनऊ में 61 नए केस सामने आने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 272 पहुंच चुकी है। गाजियाबाद से 26 नए केस सामने आए हैं और एक्टिव केस की संख्या 164 पहुंच गई है। वाराणसी में 5 पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 53 पहुंच गई है। जबकि अमरोहा में 9 और ललितपुर में 6 नए केस सामने आए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं। वहीं यूपी में 11 दिनों के भीतर 1915 केस सामने आ चुकी हैं और एक्टिस केस की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। एक्टिव केस इस दौरान 352 से बढ़कर 1282 हो चुके हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।

अहम होंगे आने वाले 10 से 15 दिन

रविवार को 24 घंटे में 20 हजार 575 सैंपल की जांच की गई। इसमें जिला अस्पताल में 8 हजार 196 लोगों की जांच हुई। जबकि निजी लैब में 442 सैंपल की जांच की गई और मेडिकल कॉलेज में 5349 लोगों की जांच की गई। कोरोना के बढ़ते हुए केस को लेकर डॉक्टर का कहना है कि अगले 10 से 15 दिन काफी अधिक अहम होने वाले हैं। जिस तरह से केस में बढ़ोत्तरी हुई है उसके बाद इसे सीजनल भी कहा जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई सटीक प्रेडिक्शन नहीं हो सकता है। लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है।

मेरठ: बच्चों के विवाद में कहासुनी के बाद जमकर हुई फायरिंग, महिला समेत 2 की मौत, छावनी में बदला गांव

Share this article
click me!