मेरठ की मुस्कान जेल में बनी मां, बड़ा सवाल...बच्चे का पिता कौन? पति या प्रेमी

Published : Nov 25, 2025, 05:46 PM IST
muskan meerut murder case family leaving home and city

सार

Meerut Blue Drum Case : देश की सबसे खूंखार कातिल पत्नी मेरठ की मुस्कान रस्तोगी जेल में मां बन गई है। उसने 24 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया है। इसी दिन उसके मृतक पति सौरभ की हत्या हुई थी।

मेरठ की मुस्कान रस्तोगी तो सभी को याद होगी, जिसने अपने पति की प्रेमी के साथ हत्या कर लाश को नीले ड्रम में दफना दी थी। जो हसबैंड सोरभ के मर्डर के आरोप में जेल में सजा काट रही है। अब वही मुस्कान मां बन गई है, यानि उसने एक बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि यह बच्ची उसकी दूसरी बेटी है, पहली संतान अपने नाना-नानी के साथ रहती है।

पति के जन्मदिन पर पैदा हुई मुस्कान की बेटी

दरअसल, जेल के डॉक्टरों ने मुस्कान का चेकअप 23 नवंबर रात में किया था। उसके बाद उसका अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अगले दिन सुबह जब उसे हल्का दर्द उठा तो डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह लेबर पेन था। जिसके कुछ देर बाद 24 नवंबर को उसकी नॉर्मल डिलेवरी कराई गई। बता दें कि मुस्कान की बच्ची का नाम राधा रखा है। बेटी का वजन ढाई किलो है । डॉक्टर ने बताया- बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार कर रही है। इसमें हैरान की बात यह है कि मुस्कान ने अपने जिस पति सौरभ की हत्या कराई थी, उसका जन्मदिन भी 24 नवंबर था, अब उसकी बच्ची ने भी इस दिन जन्म दिया है।

अब सवाल यह कि मुस्कान के बच्चे का पिता कौन?

अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर उसके इस बच्चे का बाप कौन है? प्रेमी साहिल या फिर जिस पति सौरभ की मुस्कान ने हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कोई तो यहां तक कह रहा है कि अब तो डीएनए टेस्ट से ही सच पता चलेगा कि आखिर इस बच्ची का पिता कौन है।  सौरभ के भाई ने राहुल ने कहा है कि वह मुस्कान की बेटी का DNA टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे।

प्रेग्नेट हालत में गिरफ्तार हुई थी मुस्कान

बता दें कि मुस्कान रस्तोगी को अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में मार्च 2025 में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया था कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद उसे जेल हो गई थी। जब उसे अरेस्ट किया था तब वो प्रेग्नेंट थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?