यूपी के मेरठ में दबंगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बेखौफ दबंगों ने यहां कार में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और घर में घुसकर मारपीट भी की। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
मेरठः यूपी के मेरठ में सरेआम दबंगईं का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बेखौफ दबंगों ने यहां कार में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और घर में घुसकर मारपीट भी की। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है। नई मोहनपुरी निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया- 19 नवंबर, दिन रविवार को उनका बेटा रौनक गुप्ता कार से घर आ रहा था। उस वक्त रात के 11 बज रहे थे। शिवाजी पार्क के पास प्रभात नगर के रहने वाले रिक्की वालिया ने अपनी कार को रौनक की गाड़ी के आगे खड़ी कर दी। वालिया की कार में कुछ अज्ञात युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने लोहे की रॉड से रौनक गुप्ता पर हमला किया। हमलावर रौनक के घर तक पहुंच गए। इतना ही नहीं, घर पर खड़ी रौनक के भाई मधुर गुप्ता की कार को भी आरोपियों ने डैमेज कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।