परीक्षा खत्म होते ही कॉलेज गेट पर हो गया बवाल, बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल

Published : Dec 26, 2025, 11:13 AM IST
meerut college girl students belt fight viral video

सार

मेरठ के दीवान ग्रुप इंस्टीट्यूट में बीबीए परीक्षा के बाद दो छात्राओं के बीच हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक छात्रा दूसरी को बेल्ट से पीटती दिखी, जबकि छात्र और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे। पुलिस जांच जारी है।

मेरठ। परीक्षा के बाद कॉलेज परिसर से बाहर निकलते छात्रों के बीच अचानक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मचा दिया। मेरठ के दीवान ग्रुप और इंस्टीट्यूट से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो छात्राओं के बीच सरेआम हिंसक झड़प दिखाई दे रही है। वीडियो में एक छात्रा दूसरी छात्रा को बेल्ट से बेरहमी से पीटती नजर आ रही है, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े दिखते हैं।

परीक्षा के बाद शुरू हुआ विवाद, बेल्ट निकालकर किया हमला

यह मामला परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलेज का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बीबीए की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान एक छात्रा ने कथित तौर पर पास से गुजर रहे एक छात्र पर टिप्पणी कर दी। छात्र के साथ मौजूद उसकी छात्रा मित्र को यह बात नागवार गुजरी और पहले दोनों छात्राओं के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कॉलेज के मुख्य गेट के पास गुस्से में आई छात्रा ने अपनी बेल्ट निकालकर दूसरी छात्रा पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्रा खुद को बचाने के लिए भागती रही, लेकिन हमलावर उसका पीछा करते हुए लगातार मारपीट करती रही। वीडियो में एक छात्र बीच-बचाव की कोशिश करता दिखता है, हालांकि वह लड़ाई रोकने में सफल नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर बोले राजनाथ सिंह- 'महापुरुषों की विरासत पर गर्व ही नया भारत बना रहा है'

मदद की जगह बनता रहा वीडियो, पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई के संकेत

घटना का सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि मौके पर मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और यहां तक कि कॉलेज के सुरक्षाकर्मी भी तत्काल हस्तक्षेप करने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए। किसी ने झगड़ा रोकने की गंभीर कोशिश नहीं की। यही वीडियो बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर दोनों छात्राओं की पहचान की जा रही है। कॉलेज प्रशासन से भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी मांगी गई है और यह जांच की जा रही है कि घटना के समय सुरक्षा व्यवस्था क्यों विफल रही। पुलिस ने साफ किया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP-Bihar Mausam Today: ठंड से कराह उठेगा पूर्वांचल, 13 जिलों में खून जमा देने वाली सर्दी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP-Bihar Mausam Today: ठंड से कराह उठेगा पूर्वांचल, 13 जिलों में खून जमा देने वाली सर्दी
..तो दीपू दास जैसा हाल करेंगे, कौन है यूपी का रिहान जिसने शेयर किया भड़काऊ वीडियो