
Uttar Pradesh Mausam Updates Today 26 December: पूरे उत्तर भारत समेत देशभर में ठंड लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है। यूपी-बिहार में तो लोगों को ठंड, कोहरे और खराब हवा के ट्रिपल अटैक का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, मौसम विभाग ने यूपी-बिहार के कई जिलों में तेज ठंड के साथ ही कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
यूपी-बिहार के लोग नए साल यानी 31 दिसंबर पर अगर पार्टी या आउटिंग का प्लान बना रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि ठंड इसमें खलल पैदा कर सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां 28 दिसंबर तक घने कोहरे और ठंड की चेतावनी है, वहीं पूर्वांचल यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में 31 दिसंबर तक कोहरा छंटने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में न्यू ईयर पार्टी करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी-बिहार के लिए अगले कुछ घंटे काफी मुश्किलों भरे रहेने वाले हैं। पहाड़ों की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं और नमी की वजह से मैदानी इलाकों में जहां शीतलहर जैसे हालात बनेंगे, वहीं खराब हवा के चलते कोहरा भी दिक्कतें पैदा करेगा। 26 दिसंबर को यूपी-बिहार के कई जिलों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह जाएगी। ऐसे में अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्रा को टालना ही बेहतर रहेगा। वहीं, वाहन चलाते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ, कौशाम्बी, मिर्जापुर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और अयोध्या शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 26 दिसंबर को 'कोल्ड डे' जैसे हालात रहेंगे। यानी दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। इनमें पूर्वांचल के प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या जैसे जिले शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।