योगी सरकार की हिट लिस्ट में शामिल एक और गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर, कुछ दिन पहले ही जमानत पर हुआ था रिहा

योगी सरकार की टॉप माफियाओं की हिट लिस्ट में शामिल एक और बदमाश अनिल दुजाना ढेर हो गया है। तीन राज्यों में आतंक का पर्याय गौतमबुद्ध नगर का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। 

मेरठ। योगी सरकार की टॉप माफियाओं की हिट लिस्ट में शामिल एक और बदमाश अनिल दुजाना ढेर हो गया है। तीन राज्यों में आतंक का पर्याय गौतमबुद्ध नगर का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। रिहा होते ही उसने एक केस के गवाहों को धमकी दी थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई। उसके खिलाफ पिछले हफ्ते दो केस दर्ज किए गए थे। यूपी एसटीएफ की 7 टीमें दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। एटीएफ ने गुरुवार को जानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात दुजाना को मार गिराया।

अनिल दुजाना पर 62 केस दर्ज

Latest Videos

पश्चिमी यूपी और एनसीआर के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना पर 62 केस दर्ज हैं। वह कई मामले में फरार चल रहा था। 75 हजार का इनामी अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। जब वह जेल से बाहर आया तो जयचंद प्रधान हत्याकांड में गवाह संगीता को धमकाया था। यह जानकारी मिलने पर यूपी पुलिस एक्टिव हुई। उसके खिलाफ पिछले हफ्ते 2 केस भी दर्ज किए गए थे। UPSTF और नोएडा पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी।

जवाबी फायरिंग में मारा गया दुजाना

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को UPSTF को गैंगस्टर ​अनिल दुजाना के मेरठ के गंग नहर पर सक्रिय होने की पुख्ता सूचना मिली। UPSTF ने उसे चारो तरफ से घेर लिया। सरेंडर के लिए कहने पर उसने फायरिंग शुरु कर दी। वह पुलिस से बचकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में अनिल दुजाना भोला की झाल पर मारा गया।

UPSTF की 7 टीमें लगातार कर रही थीं पीछा

बताया जा रहा है कि एसटीएफ की 7 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थीं। पर वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। उधर, गवाहों में उसके रिहा होने के बाद दहशत थी। यूपी के टॉप बदमाशों की लिस्ट में शामिल अनिल बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है।

दुजाना गांव कभी सुंदर डाकू की वजह से चर्चा में रहा

यूपी समेत अन्य प्रदेशों में अनिल दुजाना पर हत्या, रंगदारी आदि के आरोप हैं। आपको बता दें कि दुजाना गांव एक समय सुदंर डाकू के नाम से चर्चा में था। दिल्ली और एनसीआर में उसकी दहशत थी। सुंदर नागर उर्फ सुदंर डाकू ने एक बार उस समय पीएम रहीं इंदिरा गांध को भी मारने की धमकी दी थी। अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना इसी गांव का निवासी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute