मेरठ में तलाकशुदा महिला पर दनादन बरसाईं गोलियां, 15 दिन पहले पुलिस अफसरों से की थी ये ​शिकायत

Published : Jun 07, 2023, 09:44 PM IST
meerut murder case

सार

यूपी के मेरठ के टीपीनगर इलाके के न्यू मेवला कॉलोनी की रहने वाली अंजलि गर्ग घर से सुबह दूध लेने निकली थी। जब वह दूध लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंची। तभी अज्ञात हमलावरों ने दनादन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी।

मेरठ। यूपी के मेरठ के टीपीनगर इलाके के न्यू मेवला कॉलोनी की रहने वाली अंजलि गर्ग घर से सुबह दूध लेने निकली थी। जब वह दूध लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंची। तभी अज्ञात हमलावरों ने दनादन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पति से हो गया था तलाक

जानकारी के अनुसार, अंजलि का अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट पति नितिन गर्ग से तलाक हो गया था। तलाक के बाद वह जिस घर में अकेले रह रही थी। वह उसके ससुर के नाम था। पड़ोसियों के मुताबिक मकान को लेकर अंजलि और उसके ससुर में ​विवाद चल रहा था। वह बिना परिवार के परमिशन के घर में रह रही थी। उनके बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहे थे। उधर, कई दिनों से अंजलि पुलिस के अफसरों के पास जाकर अपनी जान को खतरा बता रही थी। वह अपने ससुर पवन गर्ग से इतनी परेशान थी कि बीती 18 मई को आईजी, एसएसपी और थाने में तहरीर देकर अपनी जान का खतरा बताया था।

ससुर के खिलाफ की थी शिकायत

शिकायत में अंजलि ने अपने ससुर के पीछा करने और घर के चक्कर लगाने का जिक्र करते हुए कहा था कि वह उसे जान से मारना चाहता है। उसके दरवाजे पर खड़ा होकर अश्लील गालियां दी और दरवाजा पीटा। उसने ससुर पर चरित्रहीनता का भी आरोप लगाया था। फिलहाल, पुलिस महिला के हत्या के कारणों की जांच कर रही है। महिला के पैरेंट्स का उसके घर आते जाते थे। मेरठ के नौचंदी इलाके में महिला के परिजन रहते हैं। पुलिस ने उनको वारदात की सूचना दी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ