मेरठ में तलाकशुदा महिला पर दनादन बरसाईं गोलियां, 15 दिन पहले पुलिस अफसरों से की थी ये ​शिकायत

यूपी के मेरठ के टीपीनगर इलाके के न्यू मेवला कॉलोनी की रहने वाली अंजलि गर्ग घर से सुबह दूध लेने निकली थी। जब वह दूध लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंची। तभी अज्ञात हमलावरों ने दनादन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी।

मेरठ। यूपी के मेरठ के टीपीनगर इलाके के न्यू मेवला कॉलोनी की रहने वाली अंजलि गर्ग घर से सुबह दूध लेने निकली थी। जब वह दूध लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंची। तभी अज्ञात हमलावरों ने दनादन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पति से हो गया था तलाक

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, अंजलि का अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट पति नितिन गर्ग से तलाक हो गया था। तलाक के बाद वह जिस घर में अकेले रह रही थी। वह उसके ससुर के नाम था। पड़ोसियों के मुताबिक मकान को लेकर अंजलि और उसके ससुर में ​विवाद चल रहा था। वह बिना परिवार के परमिशन के घर में रह रही थी। उनके बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहे थे। उधर, कई दिनों से अंजलि पुलिस के अफसरों के पास जाकर अपनी जान को खतरा बता रही थी। वह अपने ससुर पवन गर्ग से इतनी परेशान थी कि बीती 18 मई को आईजी, एसएसपी और थाने में तहरीर देकर अपनी जान का खतरा बताया था।

ससुर के खिलाफ की थी शिकायत

शिकायत में अंजलि ने अपने ससुर के पीछा करने और घर के चक्कर लगाने का जिक्र करते हुए कहा था कि वह उसे जान से मारना चाहता है। उसके दरवाजे पर खड़ा होकर अश्लील गालियां दी और दरवाजा पीटा। उसने ससुर पर चरित्रहीनता का भी आरोप लगाया था। फिलहाल, पुलिस महिला के हत्या के कारणों की जांच कर रही है। महिला के पैरेंट्स का उसके घर आते जाते थे। मेरठ के नौचंदी इलाके में महिला के परिजन रहते हैं। पुलिस ने उनको वारदात की सूचना दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात