कौन था गैंगस्टर संजीव जीवा? जो बनना चाहता था डॉक्टर पर बन गया माफिया, कैसे बढ़ा क्राइम ग्राफ, जानिए पूरी डिटेल

मुजफ्फरनगर के आमदपुर गांव का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (gangster sanjeev maheshwari jeeva) शुरुआती दिनों में पढ़ाई में तेज था। वह डॉक्टर बनना चाहता था। पर घर की माली हालत ठीक नहीं थी तो…

Gangster Sanjeev Maheshwari Jeeva: मुजफ्फरनगर के आमदपुर गांव का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा शुरुआती दिनों में पढ़ाई में तेज था। वह डॉक्टर बनना चाहता था। पर घर की माली हालत ठीक नहीं थी तो उसने एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर बतौर कंपाउंडर काम करना शुरु कर दिया। यही उसका रोज का काम था। पर एक वाकये ने उसके जीवन की दिशा बदल दी। झोलाछाप डॉक्टर का किसी के पास पैसा बकाया था, जो वह नहीं दे रहा था। डॉक्टर ने पैसों की वसूली के लिए संजीव जीवा को भेजा। वह पैसा वसूल कर आया भी। बस उसी घटना के बाद जरायम की दुनिया में उसके कदम बढ़ते चले गए और वह माफिया डॉन संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा बन गया।

संजीव जीवा जिस डॉक्टर के यहां काम करता था, उसी का अपहरण

Latest Videos

उस घटना के बाद संजीव जीवा ने पहला सबसे बड़ा अपराध क्लीनिक के डॉक्टर को अगवा कर किया। जिसकी क्लीनिक पर वह बतौर कंपांउडर काम करता था। उसी को फिरौती लेकर छोड़ा। फिर संजीव जीवा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कोलकाता के एक बड़े व्यवसायी के बेटे को किडनैप कर लिया। उस समय जीवा ने व्यापारी के बेटे को सही सलामत छोड़ने की एवज में दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। ​इस घटना ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। यह खबर जब मुजफ्फरनगर के हाईप्रोफाइल क्रिमिनल रवि प्रकाश तक पहुंची तो उसने संजीव जीवा को अपना गुर्गा बना लिया और यहीं से क्राइम की दुनिया में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का ग्राफ बढ़ता चला गया। फिर वह हरिद्वार के नाजिम गैंग और उसके बाद गैंगस्टर सतेंद्र बरनाला के लिए काम करने लगा। दूसरे अपराधियों की शागिर्दी में भी उसका मन ज्यादा दिन तक नहीं रमा और उसने कुछ खूंखार अपराधियों को जोड़कर अपना खुद का गैंग बना लिया।

ये है संजीव जीवा की क्राइम कुंडली

Share this article
click me!

Latest Videos

अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025 में लगे अतीक-अशरफ के पोस्टर #Shorts #mahakumbh2025
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video