
लखनऊ। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के बालकदास मोहल्ले में बीती सोमवार को दंपत्ति को बंधकर बनाकर लूटपाट के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम के पास आटो सवार बदमाशों की फुटेज भी थी। पर वह हाथ नहीं आ रहे थे। रात भर लुटेरों की तलाश कर थके हारे पुलिस वाले मंगलवार को सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में पहुंचे और एक जगह रूक कर चाय पीने लगे।
सीसीटीवी फुटेज से आटो का मिलान कर दबोचा
उसी दरम्यान एक आटो वहीं पर आकर रूका। बदमाशों की तलाश में निकली पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज से उस आटो का मिलान कर रही थी। जिससे बदमाश भागे थे। संयोग से यह वही आटो निकला, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। बस फिर क्या था। पुलिस वालों ने चाय पीते पीते बदमाशों को दौड़ा लिया। यह देख आटो चालक भी तेजी से भागा। पर सफल नहीं हुआ और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस अब गिरोह के सरगना कलाम की तलाश कर रही है। अरेस्ट किए गए बदमाशों में जहीर, गुलफाम, सर्वेश शामिल हैं। तीनों आरोपी सीतापुर के ही रहने वाले हैं। उनके कब्जे से अंगूठियां और लूट में उपयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, ठाकुरगंज के बालकदास मोहल्ले में सोमवार की रात इफ्तेखार हैदर के घर में बंधक बनाकर लूटपाट हुई थी। पुलिस का कहना है कि कलाम, जहीर और गुलफाम रात के समय घर में घुसी और दंपत्ति को बंधकर बना लिया। आटो चालक वारदात के समय घटनास्थल से 500 मीटर दूर खड़ा था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी आटो से फरार हो गए। पड़ताल में पता चला कि हैदर के घर में काम करने वाली कलाम की भांजी से सारी जानकारी ली गई। इसके लिए उसे बरगलाया गया। घर के बारे में सारी मालूमात करने के बाद बदमाशों ने लूट की प्लानिंग की। इसके लिए आटो चालक को एक हजार रुपये दिए गए थे। पर सीतापुर भागते समय टोल प्लॉजा पर आटो की फुटेज मिल गई थी। चार टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी थीं। इसी वारदात में शामिल बदमाश सोमवार को चाय की दुकान के पास पकड़े गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।