अंजलि की माता रमा देवी बेहोश हो गईं। आयु और तृषा के पिता विकास का तो अपनी बेटियों का शव देखकर बुरा हाल था। वह बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। दोनों बेटियों की मां, अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहीं। उनको ही नहीं कि दोनों बेटियां उनको छोड़ चुकी हैं। बृहस्पतिवार को कीर्ति को कुछ देर के लिए होश आया। लेकिन उनको बताया नहीं गया कि बेटी तृषा, आयु और बहन अंजलि अब नहीं रहे। डॉक्टर्स के अनुसार, कीर्ति की हालत भी नाजुक बनी हुई है।