मेरठ में एक साथ उठी तीन बेटियों की अर्थियां, रो पड़ा पूरा शहर, मां अभी भी जीवन-मौत से जूझ रही

Meerut family accident in Jhajjhar: हरियाणा के झज्जर जिले में हुए भीषण एक्सीडेंट ने यूपी के एक परिवार की तीन जिंदगियों को लील लिया। गुरुवार को तीन बेटियों की एक साथ अर्थी उठी तो पूरा क्षेत्र रो पड़ा। परिजन का तो रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 28, 2023 4:18 PM IST
15

मेरठ के कंकर खेड़ा न्यू गोविंदपुरी पीर गली के प्रदीप कश्यप का परिवार खाटू श्याम का दर्शन करने गया था। बुधवार की सुबह खाटू श्याम के दर्शन से लौटते वक्त हरियाणा के झज्जर जिले में भीषण हादसा हो गया।

25

भीषण एक्सीडेंट में प्रदीप कुमार कश्यप की बेटी अंजलि (24), नातिन तृषा (4) और आयु (2) की मौत हो गई थी। जबकि बेटी कीर्ति गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

35

मेरठ स्थित घर पर बृहस्पतिवार को शव लाया गया। सुबह तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो चीत्कार मच गया। एक परिवार की तीन लड़कियों की अर्थियां उठीं तो कोई भी अपने आंसू रोक न सका। परिजन रोते-रोते बेहाल हो गए। बुजुर्ग पिता बेटी को मुखाग्नि देते हुए बिलख पड़े। दोनों मासूम बच्चियों को श्मशान घाट में दफनाया गया।

45

अंजलि की माता रमा देवी बेहोश हो गईं। आयु और तृषा के पिता विकास का तो अपनी बेटियों का शव देखकर बुरा हाल था। वह बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। दोनों बेटियों की मां, अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहीं। उनको ही नहीं कि दोनों बेटियां उनको छोड़ चुकी हैं। बृहस्पतिवार को कीर्ति को कुछ देर के लिए होश आया। लेकिन उनको बताया नहीं गया कि बेटी तृषा, आयु और बहन अंजलि अब नहीं रहे। डॉक्टर्स के अनुसार, कीर्ति की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

55

अंजलि के पिता का भी हाल बेहाल है। बुजुर्ग माता-पिता शवों से लिपटकर बिलखते रहे। प्रदीप कुमार ने अंजलि को मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें:

कोरोना फिर दुनिया में मचा सकता हाहाकार: ओमिक्रॉन से दुगुना संक्रामक वेरिएंट मिला, इंडोनेशिया के मरीज में मिला 113 बार म्यूटेट कर चुका वेरिएंट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos