मेरठ: पत्थरों के बीच पड़ा मिला हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने भी पहुंचकर की जांच

मेरठ के लोधीपुरा नहर में पत्थरों के बीच में एक हैंड ग्रेनेड फंसा हुआ पाया गया। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने भी मौके पर जाकर पड़ताल की। बम निरोधक दस्ता भी देर रात थाने पहुंचा।

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना इलाके के लोधीपुरा अनूपशहर नहर में पत्थरों के बीच एक हैंड ग्रेनेड बम मिलने के बाद सनसनी मच गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया। उसे थाना परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। वहीं यह हैंड ग्रेनेड पत्थरों के बीच कहां से आया इसको लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके अनुसार ठोस एक्शन लिया जाएगा।

हैंड ग्रेनेड में लगी थी पिन, देखने में था काफी पुराना

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफाबाद-परीक्षितगढ़ मार्ग नगर के पास में अनूपशहर नहर पिछले दो सप्ताह से बंद ही है। इसी बीच शनिवार को देर शाम तकरीबन 6 बजे कुछ युवक वहां पहुंचे। उन्हीं युवकों के द्वारा पुलिस को हैंड ग्रेनेड बम होने की सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सुरक्षा के साथ उसे बाहर निकाला गया और पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची। देखने से बम काफी पुरानी लग रहा था और उसमें सेफ्टी पिन व जंग भी लगी हुई थी। इस तरह से हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद आसपास के लोगों ने भी दहशत का माहौल देखा गया।

बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर की पड़ताल

मामले को लेकर थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। उच्चाधिकारियों के द्वारा बम निरोधक दस्ते को भी इस इस मामले की जानकारी दी गई। हैंड ग्रेनेड को पड़ताल के बाद थाने में सुरक्षित जगह पर रखवाया गया और देर रात बम निरोधक दस्ते ने भी पहुंचकर उसकी जांच की। मामले को लेकर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हैंड ग्रेनेड पुलिस और सेना की ट्रेनिंग में दिखाया जाने वाला लग रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम इस पड़ताल में जुटी हुई हैं कि यह कहां से आया। इस बीच पुलिस आसपास के लोगों से भी पड़ताल में जुटी हुई है।

गोरखपुर: 9 साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद मामा पर चाकू से हमला, पूरे परिवार के लिए आफत बना पड़ोसी

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'